हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: रैली में जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया - हरियाणा कृषि अध्यादेश विरोध रैली

कृषि अध्यादेश के खिलाफ आज कुरुक्षेत्र के पीपली में किसान बचाओ मंडी बचाओ रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में शामिल होने जा रहे फतेहाबाद के किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Fatehabad police detained farmers going to Kisan Bachao Mandi Bachao rally
Fatehabad police detained farmers going to Kisan Bachao Mandi Bachao rally

By

Published : Sep 10, 2020, 1:14 PM IST

फतेहाबाद: केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि के क्षेत्र में तीन अध्यादेश का मामला अभी तक ठंडा नहीं हुआ है. इस अध्यादेश के खिलाफ कुरुक्षेत्र में पीपली इलाके में 'किसान बचाओ मंडी बचाओ' रैली हो रही है. इस रैली में शामिल होने जा रहे फतेहाबाद के किसानों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया.

बता दें कि रैली में भाग लेने जा रहे है किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. भारतीय किसान यूनियन और 17 अन्य संगठनों के ने कुरुक्षेत्र के पिपली में 'किसान बचाओ मंडी बचाओ' रैली करने का ऐलान किया था. रोके जाने पर किसानों ने कहा कि सरकार किसान और व्यापारियों के साथ गलत व्यवहार कर रही है.

रैली में जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में लिया

भूना के व्यापार मंडल के प्रधान अजय झाझड़ा ने बताया कि व्यापारी इस बार धान की फसल की खरीद नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि जब व्यापारी ऐसा कदम उठाएंगे तो सरकार हमारी मांग मानने को मजबूर हो जाएगी और सरकार ने आज जो किया उसके लिए सरकार को माफी मांगनी पड़ेगी.

ये भी पढ़ें- 'किसान बचाओ-मंडी बचाओ' रैली पर सुरजेवाला ने सरकार को घेरा, कहा- 'हरियाणवी डरने वाले नहीं'

किसान और व्यापारी नेताओं का कहना था कि सरकार द्वारा लाए गए तीन अध्यादेशों के खिलाफ किसान और व्यापारी प्रदेश स्तरीय रैली कर रहे हैं. अब सरकार किसान और व्यापारी दोनों की आवाज को दबाने का काम कर रही है, जिसे वह हरगिज बर्दाश्त नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि इस रैली को कांग्रेस ने समर्थन दिया है. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने किसान नेताओं का समर्थन करते हुए एक वीडियो ट्वीट किया था. जिसमें सुरजेवाला ने सरकार को आड़े हाथों लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details