हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद पुलिस ने जब्त की गई हजारों बोतल अवैध शराब नष्ट की - फतेहाबाद हजारों बोतल अवैध शराब नष्ट

फतेहाबाद पुलिस द्वारा ये शराब नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बरामद की गई. 30 मामलों में 16430 बोतल शराब जब्त की गई.

Fatehabad police destroyed thousands of seized bottles of illicit liquor
फतेहाबाद पुलिस ने जब्त की गई हजारों बोतल अवैध शराब नष्ट की

By

Published : Feb 24, 2021, 10:09 PM IST

फतेहाबाद: पुलिस लाइन परिसर में बुधवार को अधिकारियों की देख-रेख में बड़ी मात्रा में शराब को नष्ट किया गया. पुलिस लाइन परिसर के बगल में जेसीबी से गड्ढा खोदकर अवैध शराब की बोतलों को तोड़कर उसमें दफन कर दिया गया.

जिला फतेहाबाद पुलिस द्वारा ये शराब नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बरामद की गई. 30 मामलों में 16430 बोतल शराब जब्त की गई. जिसमें 15599 बोतल ठेका देशी, 498 बोतल अंग्रेजी शराब, 72 अध्धे व 288 पव्वे, 67 बोतल बीयर के अलावा साढ़े 158 बोतल अवैध शराब भी शामिल थी.

इन मामलों में मामनीय अदालत से शराब नष्ट करने के आदेश लिए गए थे. मौके पर नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, डीएसपी सुभाष चन्द्र, लाईन अफसर ईन्द्रपाल मौजूद रहे. जिस पर पुलिस लाईन में जेसीबी की सहायता से एक गड्ढा खोद उक्त सारी शराब की बोतलों को तोड़कर इसे नष्ट कर दिया गया. जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.

ये पढ़ें-भिवानी में CID ने छापा मारकर बरामद की अवैध शराब

ABOUT THE AUTHOR

...view details