फतेहाबाद: पुलिस ने भूना इलाके से एक नशा तस्कर को 1 किलो 100 ग्राम अफीम के साथ काबू किया है. पकड़ी गई अफीम की कीमत बाजार में 2 लाख के करीब बताई गई है. पुलिस ने आरोपी को भूना इलाके से ही काबू किया है.
पकड़े गए आरोपी की पहचान भूना के मॉडल टाउन निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मध्यप्रदेश से अफीम लेकर आया था और फतेहाबाद में सप्लाई करनी थी.
फतेहाबाद पुलिस ने पकड़ी 1 किलो 100 ग्राम अफीम, देखें वीडियो मामले की जानकारी देते हुए सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि आरोपी कुलदीप पॉलिथीन में अफीम लेकर पैदल जा रहा था. शक होने पर पुलिस ने कुलदीप की तलाशी ली तो मौके से 1 किलो 100 ग्राम अफीम बरामद हुई है. जिसकी बाजार में कीमत 2 लाख के करीब है.
आरोपी को 11 नवंबर को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है. अब पुलिस के द्वारा आरोपी से तस्करी को लेकर अन्य जानकारी जुटाई जाएगी.
ये भी पढे़ं- तोशाम केनरा बैंक से लूट का मामला, पुलिस ने 3 में से एक आरोपी को गिरफ्तार किया