फतेहाबाद: सेना भर्ती में प्रस्तुत करने के लिए कोरोना की फर्जी रिपोर्ट बनाने का भंडाफोड़ हुआ है. सेना भर्ती के लिए फर्जी रिपोर्ट बनवाने वाले युवक और फर्जी रिपोर्ट तैयार करके दे रहे फोटोस्टेट संचालक को फतेहाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सरकारी अस्पताल के डॉक्टर नवजोत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर दोनों की गिरफ्तारी की है.
हिसार में चल रही सेना भर्ती के लिए युवाओं से कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट मांगी गई थी. जिले का फोटोस्टेट संचालक कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट का गोरख धंधा चला रहा था. पुलिस ने फोटोस्टेट संचालक और सेना भर्ती के लिए फर्जी रिपोर्ट तैयार कराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. दोनों को रिमांड पर लेकर की पूछताछ की जाएगी.
सेना में भर्ती के लिए बनवाई फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट, चढ़े पुलिस के हत्थे फतेहाबाद में खबर सामने आई थी कि कुछ युवक फर्जी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट दिखाकर हिसार में चल रही सेना भर्ती में भाग लेने गए हैं. इसके बाद फतेहाबाद के रतिया इलाके के सरकारी अस्पताल के डॉक्टर नवजोत ने मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने फर्जी रिपोर्ट तैयार करवाने वाले युवक गुरसेवक सिंह और फोटो स्टेट का काम करने वाले बिंटू नामक युवक को गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- खाकी पर लगा दाग! जगाधरी सिटी थाना के एसआई पर महिला ने लगाए गंभीर आरोप
दरअसल गुरसेवक सिंह ने हिसार में चल रही सेना की भर्ती में भाग लेने के लिए फर्जी कोरोना रिपोर्ट बिंटू से तैयार करवाई. जिसके बाद वो फर्जी रिपोर्ट को लेकर नागरिक अस्पताल रतिया पहुंचा और डॉक्टर के साइन करवाने लगा. जब डॉक्टर नवजोत को युवक पर शक हुआ तो उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी. जिसके बाद चौकाने वाला खुलासा हुआ कि फोटो स्टेट संचालक के द्वारा फर्जी कोरोना कि नेगेटिव रिपोर्ट तैयार करके दी जा रही है.