हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद पुलिस ने 540 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार - 540 ग्राम अफीम के साथ युवक गिरफ्तार

फतेहाबाद में स्पेशल स्टाफ की टीम ने टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान दो युवकों को 540 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

Fatehabad police arrested two youths
पुलिस ने दो युवकों को 540 ग्राम अफीम के साथ किया गिरफ्तार.

By

Published : Feb 8, 2021, 1:15 PM IST

फतेहाबाद :टोहाना में स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 540 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. टीम ने टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान दो युवकों को 540 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों की पहचान सुनील उर्फ बाज निवासी नौगांवा जिला झज्जर व भगत सिंह उर्फ भगता निवासी रामनगर टोहाना के रूप में हुई है.

थाना सदर टोहाना में दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पेशल स्टाफ फतेहाबाद की टीम के एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम टोहाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी.

ये भी पढ़ें :महेंद्रगढ़: दुकान में तोड़फोड़ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

उसी दौरान उनकी टीम जब अकांवाली से कुलां की ओर जा रही थी तो सामने से पैदल आ रहे दो युवक पुलिस को देखकर छिपने लगे. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों युवकों को पकड़कर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से 540 ग्राम अफीम बरामद किए गए . पुलिस ने दोनों युवकों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details