फतेहाबाद :टोहाना में स्पेशल स्टाफ पुलिस ने 540 ग्राम अफीम के साथ दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. टीम ने टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान दो युवकों को 540 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों की पहचान सुनील उर्फ बाज निवासी नौगांवा जिला झज्जर व भगत सिंह उर्फ भगता निवासी रामनगर टोहाना के रूप में हुई है.
थाना सदर टोहाना में दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है. स्पेशल स्टाफ फतेहाबाद की टीम के एएसआई हरपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम टोहाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी.