फतेहाबाद: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली शराब का कारोबार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1,176 बोतल नकली शराब की बरामद की गई है. आरोपी इन बोतलों पर नामी कंपनियों के लेबल लगाकर लोगों को बेचा करते थे.
जिस वक्त पुलिस ने कार्रवाई की उस समय आरोपी शराब को कैंटर में लादकर ले जा रहे थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
पुलिस ने नकली शराब के धंधे का किया भंडाफोड़ इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हुए फतेहाबाद डीएसपी दलजीत बेनीवाल ने बताया कि पुलिस के द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 1176 बोतल शराब बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि ये आरोपी पिछले काफी समय से बाजार में नकली शराब बेचने का धंधा कर रहे थे और पुलिस को इनकी सूचना मिलते ही कार्रवाई अमल में लाई गई है.
ये भी पढ़िए:फतेहाबाद: टोहाना में CIA ने 250 ग्राम अफीम सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
डीएसपी ने बताया कि शहर के भट्टू रोड इलाके में नकली शराब बनाने का काम चल रहा था. वहीं पकड़े गए आरोपियों की पहचान शहर की हंस कॉलोनी निवासी मोहन लाल और स्वामी नगर निवासी कुलदीप सिंह के रूप में हुई है. डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को फिलहाल जेल भेज दिया गया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है.