हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

पुलिस की सीआईए टीम ने भूना इलाके में दो नशा तस्करों को पकड़ा है. तस्करों के पास से पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया है.

fatehabad police arrested two drug traffickers with 100 grams of heroin
fatehabad police arrested two drug traffickers with 100 grams of heroin

By

Published : Apr 19, 2020, 4:31 PM IST

फतेहाबाद:पुलिस की सीआईए टीम ने भूना इलाके से 100 ग्राम हेरोइन के साथ दो नशा तस्करों को काबू किया है. पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन बरामद की. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर, इन्हें कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने पकड़ी गई हेरोइन की कीमत 15 लाख रुपए बताई है.

भूना इलाके में दो युवक स्कूटी पर सवार होकर जा रहे थे. सीआईए की टीम ने इन्हें रोककर इनकी तलाशी ली. तो इनके पास से पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन बरामद की. पकड़े गए दोनों आरोपी आलोक और नन्हा भूना इलाके के ही रहने वाले हैं.

फतेहाबाद पुलिस ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि इन्हें कोर्ट में पेश किया गया. जहां से इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर तस्करी से जुड़ी अन्य जानकारियां जुटाई जाएंगी. उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी भूना इलाके में ही हेरोइन की सप्लाइ करने वाले थे.

लॉकडाउन के दौरान मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ने से पुलिस चौकन्ना हो गई है. पुलिस लगातार गश्त कर रही है ताकि तस्करी पर लगाम लगाया जा सके. लॉकडाउन के दौरान नशा तस्कर दुगने दामों पर लोगों को नशा बेच रहे हैं. अच्छे दाम मिलने से तस्कर रिस्क उठाने को भी तैयार हैं. जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार गश्त कर रही है.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम: पति ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर की पत्नी की हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details