हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लहरिया हत्याकांड: पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार - fatehabad blind murder case

फतेहाबाद के लहरिया में हुए हत्याकांड को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया लिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

fatehabad police arrested main accused in laharia murder case
fatehabad police arrested main accused in laharia murder case

By

Published : Aug 28, 2020, 4:16 PM IST

फतेहाबाद: दो दिन पहले फतेहाबाद के गांव लहरिया में 62 वर्षीय जगदीश कुमार की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. इस मामले में पुलिस ने गांव के ही मोनू नामक युवक को गिरफ्तार किया है.

पुलिस का कहना है कि इस मामले में कुल 4 युवकों के द्वारा मिलकर जगदीश की चोरी के प्रयास में हत्या की गई थी. बाकी चार आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है.

पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया केस, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ में अब नहीं लगेगा वीकेंड लॉकडाउन, कई बाजारों ऑड-इवन फार्मूला बरकरार

फतेहाबाद के डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि लहरिया में हुए हत्याकांड को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया है और इस मामले में पुलिस ने गांव के ही युवक मोनू को गिरफ्तार किया है. डीएसपी ने बताया कि इन लोगों के द्वारा दुकान में चोरी के प्रयास के चलते ये हत्या की गई.

इन चारों युवकों का मानना था कि अगर जगदीश ने शोर मचा दिया तो आसपास के लोग इकट्ठा हो जाएंगे इसलिए इन्होंने जगदीश को पहले मौत के घाट उतारा और उसके बाद दुकान से नकदी चुराकर ले गए. फिलहाल पुलिस इन युवाओं का अपराधिक रिकार्ड भी खंगाल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details