हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद पुलिस की गिरफ्त में अंतरराज्यीय बाइक चोर, 6 बाइक और 1 स्कूटी बरामद - पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर को गिरफ्तार किया

फतेहाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में बाइक चोर ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 10, 2019, 8:23 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 12:02 AM IST

फतेहाबाद:पुलिस की टीम ने भट्टू रोड पर अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया है. आरोपी राजस्थान का रहने वाला है और यहां बाइक बेचने की फिराक में था. पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. दरअसल आरोपी अलग-अलग कंपनियों की बाइक चलाने का शौकीन है और इसलिए बाइक चुराता था. शौक पूरा होने के बाद चोरी के बाइक और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सस्ते दामों पर बेच देता था.

पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय बाइक चोर, क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र हुड्डा बनाएंगे नई पार्टी?, जानिए इससे पहले किस कांग्रेसी ने बनाई पार्टी और उसका क्या हुआ ?

शहर थाना प्रभारी सुरेंद्र कंबोज ने बताया कि बीते दिन भट्टू रोड पर पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान टीम ने एक बाइक सवार को रोकना चाहा तो उसने बाइक वापस घुमाकर भागने का प्रयास किया. इस दौरान चोर की बाइक बंद हो गई. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है.

रिमांड के दौरान उसने बताया कि वो नोहर क्षेत्र का रहने वाला है और यहां चोरी की बाइक बेचने आया था. उसने बताया कि वो सिरसा और राजस्थान से बाइक चोरी करता है, जबकि उसका साथी फतेहाबाद का ही एक युवक यहां से बाइक चोरी करता है. पुलिस ने युवक की निशानदेही पर सिरसा रोड से आधा दर्जन बाइक और स्कूटी बरामद की हैं, जिनकी नंबर प्लेट गायब थीं. आरोपी ने बताया कि वे यहां 5-6 हजार रुपये में बाइक ग्रामीण क्षेत्र में बेच देते थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 11, 2019, 12:02 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details