फतेहाबाद: फतेहाबाद के रतिया इलाके में पुलिस ने एक घर पर छापा मारकर चार लड़कों और 6 लड़कियों को वेश्यावृत्ति का धंधा करते हुए काबू किया गया है. पकड़ी गईं महिलाएं पंजाब, आसाम और कोलकाता की बताई जा रही है. इन महिलाओं पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.
मामले की जानकारी देते हुए फतेहाबाद के डीएसपी धर्मबीर पूनिया ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रतिया के फतेहाबाद रोड पर नहर के पास बने एक घर में छापा मारा.