फतेहाबाद:फतेहाबाद पुलिस ने गांव अहरवा के पास युवक को 6.40 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है. होली के दिन गश्त के दौरान पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है.
फतेहाबाद के गांव अहरवा के पास पुलिस ने होली के दिन एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 6.40 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पकड़े गए आरोपी की पहचान आकाश उर्फ अकु निवासी गांव माजरा के तौर पर हुई.
पुलिस ने गश्त के दौरान बाइक सवार युवक को रुकवा कर उसकी तलाशी ली तो यह हेरोइन बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक आकाश के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है. पुलिस के द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि वह यह हेरोइन कहां से लेकर आया था और इसे कहां सप्लाई करना था. पुलिस द्वारा आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा.
ये भी पढ़ें-फतेहाबाद: 35 ग्राम हेरोइन और 11 किलो गांजे सहित नशा तस्कर गिरफ्तार