फतेहाबाद: पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने बीती रात एक नशा तस्कर को भट्टू इलाके से काबू किया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे 46 हजार नशीली गोलियां बरामद कीं, जो कि दो बड़े बाक्स में थी.
पुलिस ने पकड़ा 'नशे का सौदागर', देखें वीडियो ऐसे पकड़ा गया 'नशे का सौदागर'
स्पेशल स्टाफ के एएसआई महाबीर ने बताया कि ढाड़ के बीच नाकाबंदी के दौरान एक युवक बाइक पर दो बक्से लिए जा रहा था, जिसे रुकने का इशारा किया गया, लेकिन आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा. जिसको पुलिस टीम ने पीछा कर काबू किया. जब बक्सों की तलाश की गई तो उसमें भारी मात्रा में नशीली गोलियां मिलीं.
ये भी पढ़ें- सोलर ऊर्जा से गौशालाओं को मिलेगी बिजली: भानीराम मंगला
यूपी से लाया था नशे की खेप
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वो ये नशीली गोलियां यूपी के आगरा से लाया था और इसे पंजाब के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करनी थी. एएअआई महाबीर ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेशकर 5 दिन का पुलिस रिमांड मांगा जाएगा और आरोपी को आगरा ले जाएगा. जिस व्यक्ति से ये नशीली गोलियां लाया उसे भी काबू किया जाएगा.
पुलिस ने पहचान नरेश उर्फ काला के रूप में हुई है जो कि जिला हिसार के आदमपुर इलाके का रहने का रहने वाला है जो कि नशीली गोलियों का बड़े लेवल पर व्यपार करता है और बाहर से सस्ते दामों के नशीली गोलियां लाकर महंगे रेट पर बेचता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.