फतेहाबादःसीआईए पुलिस की टीम ने लूट की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाशों की गिरफ्त से पुलिस ने दो पिस्तौल और लोहे की रॉड भी बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. आरोपियों पर चोरी,लूट जैसे 8 मामले अलग अलग थानों मे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि पांचो बदमाश बच्ची गैंग के सदस्य हैं.
ऐसे हुई गिरफ्तारी
मामले में पकड़े गए आरोपितों के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष ने बताया कि सोमवार रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी गाड़ी लूट और पेट्रोल पंप लूटने के प्रयास में बैठे है. जिसके बाद भूना व फतेहाबाद की सीआइए टीम मौके पर पहुंची. वहां एक खाली मकान से इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी सुभाष ने प्रैस वार्ता कर मामले की सारी जानकारी दी है.
आरोपियों की पहचान
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों की पहचान टोहाना निवासी सुनील, भूना निवासी सागर, नरवाना निवासी अजय, टोहाना के गांव पिरथला निवासी शक्तिमान व जींद जिले के गांव सैंथली निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके साथ भूना निवासी सोनू उर्फ बच्ची, भूना निवासी सौरभ, भूना निवासी सुनील, मनियाना निवासी कुलदीप व ललौदा निवासी अमित भी शामिल है. अब पुलिस इन आरोपितों की तलाश में जुट गई.