हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद पुलिस की गिरफ्त में 5 लुटेरे, 2019 में कई बड़ी वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

फतेहाबाद सीआईए की टीम ने लूट की योजना बनाते समय भूना के शुगर मिल के पास से पांच युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ हुई तो बड़ा खुलासा हुआ. पिछले साल जो भी लूट की वारदात हुई थी उनमें इन्हीं बदमाशों का हाथ था. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

fatehabad police arrested 5 accused of loot
फतेहाबाद पुलिस की गिरफ्त में 5 लुटेरे

By

Published : Jan 14, 2020, 11:13 PM IST

फतेहाबादःसीआईए पुलिस की टीम ने लूट की योजना बना रहे 5 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बदमाशों की गिरफ्त से पुलिस ने दो पिस्तौल और लोहे की रॉड भी बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं. आरोपियों पर चोरी,लूट जैसे 8 मामले अलग अलग थानों मे दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि पांचो बदमाश बच्ची गैंग के सदस्य हैं.

ऐसे हुई गिरफ्तारी
मामले में पकड़े गए आरोपितों के बारे में जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष ने बताया कि सोमवार रात को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी गाड़ी लूट और पेट्रोल पंप लूटने के प्रयास में बैठे है. जिसके बाद भूना व फतेहाबाद की सीआइए टीम मौके पर पहुंची. वहां एक खाली मकान से इन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. डीएसपी सुभाष ने प्रैस वार्ता कर मामले की सारी जानकारी दी है.

फतेहाबाद पुलिस की गिरफ्त में 5 लुटेरे

आरोपियों की पहचान
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपीयों की पहचान टोहाना निवासी सुनील, भूना निवासी सागर, नरवाना निवासी अजय, टोहाना के गांव पिरथला निवासी शक्तिमान व जींद जिले के गांव सैंथली निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है. वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनके साथ भूना निवासी सोनू उर्फ बच्ची, भूना निवासी सौरभ, भूना निवासी सुनील, मनियाना निवासी कुलदीप व ललौदा निवासी अमित भी शामिल है. अब पुलिस इन आरोपितों की तलाश में जुट गई.

ये भी पढ़ेंः पलवल: दो दिन में दो आरोपी गिरफ्तार, सरेआम हाईवे पर गोली मारकर की थी हत्या

8 वारदातों को दिया था अंजाम- डीएसपी
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 8 वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें इसी साल 3 जनवरी को जांडली कलां में एटीएम लूटा. जिसमें से तीन हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. दिसंबर 2019 को चंदड़कलां में एटीएम तोड़कर रुपये निकलाने का प्रयास किया. दिसंबर में टोहाना में एटीएम तोड़कर रुपये निकालने का प्रयास किया. दिसंबर में बरवाला में एटीएम तोडऩे की वारदात को अंजाम दिया.

2019 में एटीएम लूट का किया प्रयास
डीएसपी ने बताया कि इन बदमाशों ने साल 2019 में बरवाला के घिराये में एटीएम का ताला तोड़कर रुपये चुराने का प्रयास किया. नरवाला में अक्टूबर में दुकान से रुपये व कपड़े चोरी किए. तीन महीने पहले कैथल से ऑल्टो कार चोरी की जिससे ये वारदात को अंजाम देते थे. डीएसपी सुभाष ने बताया कि इस मामले में आरोपितों से दो पिस्तौल, लोहे की राड व बैंटरी आदि भी बरामद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details