हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद पंचायत समिति: चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद पर बीजेपी का कब्जा - fatehabad news update

फतेहाबाद एमएलए दुडाराम की पहल पर पंचायत समिति चेयरमैन (Fatehabad Panchayat Samiti Chairman) और वाइस चेयरमैन सर्वसम्मति से चुने गए. दोनों ही पदों पर बीजेपी समर्थित पार्षदों ने कब्जा कर लिया. वार्ड नंबर 14 से पार्षद पूजा रानी को चेयरमैन और मदन लाल गुर्जर को वाइस चेयरमैन चुना गया है.

Fatehabad Panchayat Samiti Chairman Fatehabad MLA Duda Ram
Fatehabad Panchayat Samiti Chairman : फतेहाबाद पंचायत समिति: चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पद पर बीजेपी का कब्जा

By

Published : Jan 3, 2023, 1:59 PM IST

एमएलए दुडाराम की पहल पर पंचायत समिति चेयरमैन और वाइस चेयरमैन सर्वसम्मति से चुने गए.

फतेहाबाद: शहर की पंचायत समिति (Fatehabad Panchayat Samiti) के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन पदों पर बीजेपी ने कब्जा कर लिया है. बीजेपी समर्थित उम्मीदवार सर्वसम्मति से चुने गए. वार्ड नंबर 14 से पार्षद पूजा रानी चेयरमैन और मदन लाल गुर्जर को वाइस चेयरमैन चुना गया. चुनाव से पहले फतेहाबाद विधायक दुडाराम (Fatehabad MLA Duda Ram) ने सभी पार्षदों की मीटिंग ली थी, जिसके बाद आम सहमति बन सकी.

चुनाव से पहले फतेहाबाद विधायक दुडाराम के घर पर सभी पार्षदों की मीटिंग हुई थी. जिसके बाद विधायक दुडाराम ने सभी पार्षदों से बातचीत करके सर्वसम्मति से चेयरमैन पद के लिए पूजा रानी के नाम पर मुहर लगाई. फतेहाबाद के खंड एंवम पंचायत अधिकारी कार्यालय में दोपहर 2 बजे का समय चुनाव के लिए निर्धारित किया गया था. विधायक दुडाराम के घर से सभी पार्षद एक साथ खंड विकास पंचायत अधिकारी के कार्यालय पहुंचे और वहां पर सर्वसम्मति दिखाते हुए पूजा रानी को चेयरमैन और मदन लाल गुर्जर को वाइस चेयरमैन चुन लिया गया.

पंचायत समिति के दोनों ही पदों पर बीजेपी समर्थित पार्षदों ने कब्जा कर लिया.

पढ़ें:पिनगवां पंचायत समिति के चेयरमैन बने रफीक तेड़, साहिब कलाम चुने गए वाइस चेयरमैन

इस दौरान विधायक दुडाराम ने कहा कि वे चाहते थे कि सभी पार्षद सर्वसम्मति से अपने चेयरमैन का चुनाव करें. उन्होंने कहा कि अब सभी पार्षद मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करें. आमजन की समस्याओं को दूर करने के प्रयास करें. इस दौरान नवनिर्वाचित चेयरमैन पूजा और वाइस चेयरमैन मदनलाल ने कहा कि वे भी लोगों की समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास करेंगे.

पढ़ें:कांग्रेस इनेलो में होगा गठबंधन? दीपेंद्र हुड्डा ने दिया ये बड़ा बयान

ABOUT THE AUTHOR

...view details