हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CM फ्लाइंग टीम की रेड का नहीं दिख रहा असर, अभी भी 10 बजे के बाद पहुंच रहे अधिकारी

फतेहाबाद के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अभी तक सीएम फ्लाइंग और सीआईडी की कल हुई रेड से सबक नहीं लिया है. मंगलवार को भी फतेहाबाद में 10 बजे के बाद ही अधिकारी और कर्मचारी अपने कार्यालयों में पहुंचे.

fatehabad officer negligence after RTO raid in haryana
fatehabad officer negligence after RTO raid in haryana

By

Published : Dec 31, 2019, 5:33 PM IST

फतेहाबाद:अधिकारियों और कर्मचारियों को सीएम की फ्लाइंग और सीआईडी का कोई डर नहीं है. सोमवार को ही प्रदेश में सीएम फ्लाइंग और सीआईडी के द्वारा आरटीओ कार्यालय पर छापेमारी की गई और लेट लतीफ अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई, लेकिन फतेहाबाद के अधिकारी और कर्मचारी इससे कोई सबक लेते नजर नहीं आ रहे हैं.

सीएम फ्लाइंग टीम का अधिकारियों को नहीं है डर!
दरअसल, फतेहाबाद में मंगलवार को भी 10 बजे तक अधिकतर कर्मचारी लघु सचिवालय में अपने कार्यालय से नदारद दिखे. खुद फतेहाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त सीटीएम सुशासन सहयोगी मोनिका हेमराजनी और अतिरिक्त उपायुक्त भी 10 बजे तक अपने कार्यालय में नहीं पहुंचे थे.

CM फ्लाइंग टीम की रेड का नहीं दिख रहा असर, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- करनाल के आरटीओ ऑफिस में सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड

इससे ये साबित होता है कि कर्मचारियों में सरकार का कोई डर नहीं है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के द्वारा सर्दी के चलते कार्यालयों का टाइम 9 की बजाय 9:30 बजे करने का ऐलान किया गया था, लेकिन अधिकारी और कर्मचारी 10 बजे तक भी अपने कार्यालय में नहीं पहुंच रहे हैं.

सर्दी के कारण दी गई है ढील, जल्द होगी कार्रवाई
इस संबंध में जब फतेहाबाद के नवनियुक्त डीसी रवि प्रकाश गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि सर्दियों के कारण कर्मचारियों को कुछ ढील दी गई है. उनके द्वारा मामले में सख्ती बरती जाएगी. उपायुक्त के द्वारा धीरे-धीरे सख्ती बरतने की बात कही गई है. अब देखना होगा कि लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई कब तक शुरू हो पाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details