हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर पार्षदों ने नगर परिषद पर जड़ा ताला - चेयरमैन दर्शन नागपाल

नगर परिषद के पार्षदों ने अधिकारियों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नगर परिषद पर ताला जड़ दिया. इसके साथ ही पार्षदों ने धरना प्रदर्शन भी किया. पार्षदों ने मांगे पूरी ना होने तक धरना प्रदर्शन चलते रहने की धमकी दी.

पार्षदों ने लगाया नगर परिषद पर जड़ा ताला

By

Published : Aug 29, 2019, 5:19 PM IST

फतेहाबाद: नगर परिषद के पार्षदों ने अधिकारियों के ऊपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. पार्षदों का कहना है कि अधिकारियों के भ्रष्टाचार के चलते नगर के विकास कार्य में बाधा उत्पन्न होती है. जिसके विरोध में नगर परिषद पर ताला जड़ कर पार्षदों ने विरोध प्रदर्शन किया. पार्षदों का कहना है कि अधिकारी टेंडर पास कराने के लिए कमीशन लेते हैं.

पार्षदों ने लगाया नगर परिषद पर जड़ा ताला, किया धरना प्रदर्शन

टेंडर रद्द किए गए

इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया है कि एक्सईएन ने 5 पर्सेंट कमीशन ना मिलने पर सभी टेंडर रद्द कर दिए. पार्षदों ने इसके विरोध में अधिकारियों को बन्धक बना लिया. पार्षदों ने नगर परिषद के सामने धरना देकर सरकार और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

परिषद में ताला जड़ा गया

इसके बाद पार्षदों ने अधिकारियों को परिषद से बाहर निकालकर परिषद में ताला जड़ दिया. धरना देकर नारेबाजी कर रहे पार्षदों ने आरोप लगाया कि फतेहाबाद नगर परिषद में नियुक्त अधिकारी नगर परिषद को भ्रष्टाचार का 'अड्डा' बना चुके हैं.

अधिकारियों पर आरोप

आरोप है कि नगर परिषद के एक्सईएन, एमई सहित तमाम बड़े अधिकारी और कर्मचारी ठेकेदारों से विकास कार्यों का ठेका देने के लिए कमीशन की डिमांड करते हैं. अगर ठेकेदार कमीशन नहीं देते हैं तो टेंडर रद्द कर दिया जाता है.

ये भी पढ़ें: BREAKING: खेड़की दौला टोल प्लाजा पर महिलाकर्मी के साथ मारपीट का मामला आया सामने, देखें वीडियो

पार्षदों ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की इस भ्रष्टाचार नीति के चलते शहर में विकास कार्य नहीं हो पा रहे हैं. पार्षदों के आरोपों पर नगर परिषद के चेयरमैन दर्शन नागपाल ने भी मुहर लगाते हुए कहा कि कई पार्षदों के पास अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार करने के सबूत मौजूद हैं.

सीएम से करेंगे मुलाकात

चेयरमैन ने कहा इस बात को लेकर उन्होंने सम्बन्धित मंत्री को शिकायत पत्र भी लिखा है. लेकिन अभी तक इस मुद्दे पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. चेयरमैन दर्शन नागपाल ने कहा कि 5 सितम्बर को इस मामले में सीएम से भी मिलेंगे और अपनी बात को उनके सामने रखेंगे.

इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस मामले में अगर उन्हें डीसी की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलता है तो वो अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details