हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Firefighters Strike in Haryana: नगर परिषद और अग्निशमन के कर्मचारियों ने की एक दिन की भूख हड़ताल, मांगों पर अड़ा संघ - Fatehabad Municipal Corporation Employees demand

हरियाणा में अपनी मांगों को लेकर जिला और ब्लॉक स्तर पर एक दिन की भूख हड़ताल पर नगर परिषद और अग्निशमन के कर्मचारी बैठ गए (City Council employee strike in Fatehabad) हैं. फतेहाबाद नगर पालिका और अग्निशमन कर्मचारी संघ के बैनर तले भूख हड़ताल की जा रही है. कर्मचारियों का कहना है कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करना और कौशल रोजगार निगम को भंग करने सहित कई मांगों को लेकर विरोध किया जा रहा है.

Firefighters Strike in Haryana
Firefighters Strike in Haryana

By

Published : Oct 11, 2022, 1:26 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद में नगर पालिका और अग्निशमन कर्मचारी संघ के बैनर तले अपनी मांगों को लेकर नगर परिषद के कर्मचारी एक दिन की भूख हड़ताल पर बैठ गए (strike of city council and firefighters in haryana) हैं. नगर परिषद में 12 और नगर पालिका में पांच-पांच कर्मचारियों की आज भूख हड़ताल शुरू की गई है. कर्मचारियों का कहना है कि शुरुआती चरण में एक दिन की भूख हड़ताल की जा रही है. नगर परिषद के कर्मचारियों ने कहा कि अगर फिर भी सरकार की ओर से उनकी मांगों को ना माना गया तो आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया ( firefighters strike in haryana) जाएगा.

फतेहाबाद नगर पालिका कर्मचारी संघ (Fatehabad Municipal Corporation Employees Union) के जिला सचिव विजय ढाका ने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, कौशल स्वरोजगार निगम को भंग करने और कोरोना काल में कर्मचारियों की मृत्यु पर उन्हें उचित मुआवजा देने संबंधी मांगों को लेकर वह हड़ताल पर बैठे हैं. मंगलवार को फतेहाबाद नगर परिषद मेल के 11 कर्मचारी भूख हड़ताल पर हैं.

उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि वह भी उनका साथ दें. विजय ढाका ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो दिवाली के समय वह हड़ताल पर भी जा सकते (City Council employee strike in Fatehabad) हैं. उन्होंने कहा कि उनके हड़ताल पर जाने से आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर वह कई बार सरकार से बातचीत कर चुके हैं लेकिन सरकार की ओर से कोई सुनवाई नहीं की जा रही है. यही कारण है कि अब उन्हें वह करताल का सहारा लेना पड़ा (Fatehabad Municipal Corporation Employees demand) है.

यह भी पढ़ें-शिक्षा अधिकारी और अध्यापकों के बीच मारपीट के मामले ने पकड़ा तूल, सड़कों पर उतरा कर्मचारी संगठन

ABOUT THE AUTHOR

...view details