हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

छेड़खानी की शिकायत पर तमतमाए 'नशेड़ियों' ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा, वीडियो वायरल - रतिया लाइव पिटाई

फतेहाबाद के रतिया में युवकों और उनके साथियों द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस हमले में कई महिलाओं को चोटें आई हैं, जबकि एक महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है.

Fatehabad molestation complaint
छेड़खानी की शिकायत पर तमतमाए 'नशेड़ियों' ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

By

Published : Jun 11, 2021, 2:52 PM IST

फतेहाबाद: छेड़खानी की शिकायत (Fatehabad molestation complaint) पीड़ित युवती के परिजनों ने पुलिस को दी तो आरोपी युवक पीड़िता के घर जा पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़िता के परिवार के साथ मारपीट की. ये मामला फतेहाबाद के रतिया जिले से सामने आया है. वहीं मारपीट का वीडियो भी सामने आया है.

जानकारी देते हुए पीड़ित पक्ष की एक महिला ने बताया कि मोहल्ले के रहने वाले लाभा और सन्नी नशा बेचने और नशा करने का काम करते हैं. महिला के मुताबिक सन्नी और लाभा ने घर में घुसकर उनके परिवार की एक युवती के साथ छेड़छाड़ की.

छेड़खानी की शिकायत पर तमतमाए 'नशेड़ियों' ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

ये भी पढ़िए:महेंद्रगढ़: विजिलेंस की टीम ने बीडीओ कार्यालय के कर्मचारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जब इसकी शिकायत पुलिस को दी गई, तो दोनों युवक आग बबूला हो गए और उन्होंने घर में घुसकर उनके साथ ही मारपीट की. महिला ने बताया कि दोनों नशेड़ी युवक अपने साथियों को लेकर उनके घर में घुस आया और उनके साथ मारपीट करने लगे.

ये भी पढ़िए:पत्नी के चरित्र पर शक करता था पति, चाकू गोदकर उतारा मौत के घाट

इस हमले में एक महिला को गंभीर चोटें भी आई हैं. जिसे इलाज के लिए रतिया के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस को मारपीट की सूचना की गई है. पुलिस हमले के वीडियो के आधार पर आरोपी युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details