फतेहाबाद:फतेहाबाद में राशन डिपो धारकों ने राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान राशन डिपो संचालकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारी राशन डिपो धारक सरकार द्वारा 60 वर्ष बाद रिटायरमेंट किए जाने के आदेश का विरोध कर रहे हैं. डिपो संचालकों का कहना है कि सरकार 60 वर्ष बाद डिपो धारकों को रिटायर्ड कर रही है. सरकार के द्वारा इस निर्णय को बदला जाना चाहिए. डिपो संचालकों ने जम्मू कश्मीर की तर्ज पर उन्हें रिटायरमेंट के बाद पेंशन देने की मांग की है.
फतेहाबाद में गुरुवार को हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए राशन डिपो धारकों ने फतेहाबाद में प्रदर्शन किया. राशन डिपो संचालक सरकार द्वारा 60 वर्ष की आयु के बाद उन्हें रिटायर्ड करने के आदेश का विरोध कर रहे हैं. राशन डिपो संचालकों का कहना है कि उन्हें 60 वर्ष की आयु के बाद रिटायर किया जा रहा है. ऐसे में उन्हें 20 हजार रुपए प्रति महीना पेंशन भी दी जानी चाहिए.