हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, चलाया गया सैंपलिंग अभियान - फतेहाबाद कोविड सैंपल न्यूज

सोमवार को फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दुकानदारों के कोरोना सैंपलिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया गया है. लगातार सैंपलिंग बढ़ाकर स्वास्थ्य विभाग कोरोना पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है.

fatehabad health department start sampling campaign
बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क

By

Published : Nov 16, 2020, 4:25 PM IST

Updated : Nov 16, 2020, 5:04 PM IST

फतेहाबाद: रतिया इलाके में आज स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना सैंपलिंग को लेकर विशेष अभियान चलाया गया. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बिना मास्क के घूम रहे लोगों के सैंपल लिए गए. वहीं दुकानों पर जाकर भी कोरोना को लेकर सैपलिंग की गई.

इस अभियान के बार में जानकारी देते हुए डॉ. राकेश शयोकंद ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार कोरोना की सैंपलिंग की जा रही है और लोगों को स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन को लेकर जागरुक किया जा रहा है. वहीं दुकानदारों के सैंपलिंग को लेकर भी विशेष अभियान चलाया गया है. लगातार सैंपलिंग बढ़ाकर स्वास्थ्य विभाग कोरोना पर लगाम लगाने की कोशिश कर रहा है.

बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क, देखिए रिपोर्ट

हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हालांकि प्रदेश में नए मरीजों के मिलने के बाद हरियाणा के रिकवरी रेट में गिरावट आई है. रविवार को 1930 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 667 गुरुग्राम, 242 फरीदाबाद, 227 हिसार, 182 रोहतक, 140 भिवानी और 94 सोनीपत से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 89.21 प्रतिशत हो गया है.हरियाणा में रविवार को 8 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 2019 मरीजों की मौत कोरोना से हो चुकी है. रविवार को मरने वालों में 3 भिवानी, 2 फरीदाबाद ,1 गुरुग्राम, 1 सोनीपत और 1 सिरसा से हैं.

ये भी पढ़िए:दिवाली के बाद हिसार में बारिश के साथ ओलावृष्टि, प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना

Last Updated : Nov 16, 2020, 5:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details