फतेहाबादःरतिया इलाके में किसानों ने बिजली निगम द्वारा ट्यूबवेल कनेक्शन ना मिलने के चलते बिजली मंत्री रणजीत चौटाला का पुतला फूंका. किसान संघर्ष समिति के बैनर तले एकत्र हुए किसानों ने बिजली मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
किसानों से जमा करा लिए गए हैं पैसे
किसान नेताओं का कहना था कि बिजली निगम के द्वारा किसानों से फीस के नाम पर मोटी राशि पहले ही भरवा ली गई है. वहीं किसानों के द्वारा ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर अपने खेतों में बोर भी करवा लिए गए. लेकिन अब किसान ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर लगातार चक्कर लगा रहे हैं.
फतेहाबादः किसानों ने फूंका बिजली मंत्री का पुतला किसान संघर्ष समिति के सेक्रेटरी मनदीप सिंह ने बताया कि बिजली मंत्री के द्वारा किसानों के साथ धोखा किया गया है. किसानों के द्वारा कई महीने पहले ही लाखों रुपए की राशि बिजली निगम को जमा करवा दी गई, लेकिन ट्यूबवेल कनेक्शन उन्हें नहीं मिल रहे. किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 31 मार्च तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
आंदोलन की चेतावनी
किसान नेता ने कहा कि कोरोना के चलते आज कम किसान एकत्र हुए हैं लेकिन सुनवाई नहीं हुई तो किसान पीछे नहीं हटेंगे. किसानों का कहना है कि आने वाले गर्मी के दिनों में अगर ट्यूबवेल कनेक्शन जारी नहीं किए जाते हैं तो उनकी परेशानी बढ़ जाएगी. किसानों ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
ये भी पढ़ेंः-फरीदाबाद: सब्जी मंडी बंद होने की अफवाह उड़ते ही आसमान छूने लगे सब्जियों के दाम