हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबादः किसान बोले, 'पराली पर सरकार हमें कर रही परेशान, ज्यादा किया तो कर लेंगे आत्महत्या'

फतेहाबाद के गांव कन्हड़ी के किसानों ने प्रशासन पर परेशन करने के आरोप लगाए और जमकर नारेबाजी की. किसानों ने कहा कि सरकार पराली का कोई प्रबंध नहीं कर रही, ऐसे में किसानों के पास पराली जलाने के अलावा कोई चारा नहीं है.

fatehabad farmers protest against administration on stubble issue

By

Published : Nov 5, 2019, 11:03 PM IST

फतेहाबाद: धान की पराली जलाने के मामले को लेकर जहां प्रदेश सरकार कोर्ट की फटकार खा रही है वहीं फतेहाबाद के किसानों ने प्रशासन को सीधी धमकी दे दी है. किसानों का कहना है कि प्रशासन पिछले 3 दिनों से किसानों पर लगातार दबाव बना रहा है और बेमतलब के जुर्माने लगाए जा रहे हैं.

सरकार पराली का प्रबंध नहीं कर रही है- किसान

फतेहाबाद के गांव कन्हड़ी के किसानों का कहना है कि सरकार पराली का कोई प्रबंध नहीं कर रही, ऐसे में किसानों के पास पराली जलाने के अलावा कोई चारा नहीं है. किसानों ने कहा कि अगर पराली मामले को लेकर कोई भी अधिकारी उनके गांव में घुसा तो हम उसे बंधक बना लेंगे, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

फतेहाबाद के किसानों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- भूपेंद्र सिंह हुड्डा का सुझाव- सरकार किसानों से खरीदे पराली और बनाये बिजली

किसानों के दी सामूहिक आत्महत्या की धमकी

किसानों ने कहा कि प्रदूषण का सारा जिम्मा सरकार किसानों पर डाल रही है. जबकि फसल कि मंदी के चलते किसान पहले से परेशान हैं. किसानों ने कहा कि अगर प्रशासन ने उन पर ज्यादा दबाव बनाया तो किसान सामूहिक आत्महत्या का कदम भी उठा सकते हैं. किसानों ने कहा कि केजरीवाल सरकार प्रदूषण को लेकर सारा जिम्मा हरियाणा और पंजाब के किसानों पर डाल रही है. जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है. गांव कन्हड़ी के किसानों की ओर से सरकार और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई.

ये भी पढ़ें- किरण चौधरी ने सरकार के विजन पर उठाए सवाल, बोलीं- स्वार्थ के लिए बनाई गठबंधन की सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details