हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: ग्रामीणों ने की बिजली कर्मियों से मारपीट, बिजली कर्मियों ने किया प्रदर्शन - फतेहाबाद बिजली कर्मी मारपीट

जिला फतेहाबाद के टोहाना में बिजली कर्मियों के साथ गांव फतेहपुरी में हुई मारपीट मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के विरोध में बिजली कर्मियों ने प्रदर्शन किया है.

fatehabad-electricity-workers-fight-demonstration-of-electricity-workers-demanding-action
फतेहाबाद बिजली कर्मी मारपीट

By

Published : Feb 27, 2021, 8:25 AM IST

फतेहाबाद: जिले के टोहाना में बिजली कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बता दें कि गांव फतेहपुरी में बिजली कर्मियों के साथ मारपीट हुई है. मारपीट मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के विरोध में कर्मचारियों ने रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.

बिजली कर्मियों ने कार्रवाई ना होने पर चेतावनी देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ी तो टोहाना का ब्लैक आउट भी किया जा सकता है. बता दें कि टोहाना के 33 केवी बिजली घर पर एक गेट मीटिंग का आयोजन करते हुए कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया.

फतेहाबाद: बिजली कर्मियों से मारपीट, कार्रवाई की मांग को लेकर बिजली कर्मियों का प्रदर्शन

बिजली कर्मियों का कहना है कि पिछले दिनों गांव फतेहपुरी में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ ग्रामीणों के द्वारा मारपीट की गई.बिजली कर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी गई. यह घटना 20 फरवरी 2021 की है.

मारपीट मामले पर कर्मचारियों के द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई थी. जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा मामला तो दर्ज कर लिया गया. लेकिन अभी तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई.बिजली कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी नहीं की गई तो सभी कर्मचारी काम बंद करने को मजबूर होंगे.

ये भी पढ़ें:भिवानी: सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे युवक की संदिग्ध मौत

इस मौके पर कर्मचारी नेताओं ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे. गिरफ्तारी नहीं हुई तो बिजली विभाग की तीनों यूनियन एक साथ इस मामले में आंदोलन का रास्ता अपनाने को मजबूर होंगी. कर्मचारी नेता राजवीर बीका ने कहा कि अधिकारियों को चाहिए कि जल्द कार्रवाई करें. बिजली विभाग के कर्मचारी टोहाना को ब्लैक आउट करने जैसे कदम से भी पीछे नहीं हटेंगे.

ये भी पढ़ें:पानीपत छात्र हत्या मामला: आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने किया प्रदर्शन

धरने के दौरान मंच संचालन अनीश कुमार ने किया. गेट मीटिंग की अध्यक्षता राजवीर सिंह ने की. इस मौके पर मुख्य रूप से सूरजपाल राणा. नरेश कुमार, भूपेंद्र सिंह, अमरीक सिंह, सूरजमल और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details