फतेहाबाद: जिले के टोहाना में बिजली कर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. बता दें कि गांव फतेहपुरी में बिजली कर्मियों के साथ मारपीट हुई है. मारपीट मामले में पुलिस द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी ना होने के विरोध में कर्मचारियों ने रोष जताते हुए कार्रवाई की मांग की है.
बिजली कर्मियों ने कार्रवाई ना होने पर चेतावनी देते हुए कहा है कि जरूरत पड़ी तो टोहाना का ब्लैक आउट भी किया जा सकता है. बता दें कि टोहाना के 33 केवी बिजली घर पर एक गेट मीटिंग का आयोजन करते हुए कर्मचारियों ने रोष प्रदर्शन किया.
बिजली कर्मियों का कहना है कि पिछले दिनों गांव फतेहपुरी में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम के साथ ग्रामीणों के द्वारा मारपीट की गई.बिजली कर्मियों को जान से मारने की धमकी भी दी गई. यह घटना 20 फरवरी 2021 की है.
मारपीट मामले पर कर्मचारियों के द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई थी. जिसके आधार पर पुलिस के द्वारा मामला तो दर्ज कर लिया गया. लेकिन अभी तक आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की गई.बिजली कर्मियों ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों की जल्दी गिरफ्तारी नहीं की गई तो सभी कर्मचारी काम बंद करने को मजबूर होंगे.