हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबादः नकली सेनिटाइजर बिकने की सूचना मिलने पर ड्रग विभाग की छापेमारी - नकली सेनिटाइजर फतेहाबाद

फतेहाबाद में ड्रग विभाग को सूचना मिली थी कि कई मेडिकल स्टोर्स पर नकली सेनिटाइजर बेचे जा रहे हैं. जिसके चलते ड्रग विभाग की टीम ने मेडिकल एजेंसी पर छापेमारी की और सेनिटाइजर के सैंपल लिए गए.

Fatehabad Drug department raids on receiving information about selling fake sanitizer
Fatehabad Drug department raids on receiving information about selling fake sanitizer

By

Published : Mar 25, 2020, 5:19 PM IST

Updated : Mar 25, 2020, 5:27 PM IST

फतेहाबादःबाजार में नकली सेनिटाइजर बिकने की सूचना पाकर ड्रग विभाग की टीम के ने कई मेडिकल एजेंसियों पर छापेमारी की. जिसमें ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर रजनीश धानीवाल के द्वारा सेनिटाइजर के सैंपल लिए गए. इन सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

हालांकि पिछले कई दिनों से फतेहाबाद में घटिया क्वालिटी के सेनिटाइजर मिलने की खबरें सामने आ रही थी. जिसके बाद अब जाकर ड्रग विभाग की नींद खुली है. ड्रग विभाग के इंस्पेक्टर के द्वारा मेडिकल एजेंसी पर जाकर सेनिटाइजर के सैंपल लिए गए. ड्रग इंस्पेक्टर का कहना था कि शाम तक यह कार्रवाई जारी रहेगी.

फतेहाबादः नकली सेनिटाइजर बिकने की सूचना मिलने पर ड्रग विभाग की छापेमारी

हालांकि ड्रग इंस्पेक्टर के फतेहाबाद में पहुंचने की सूचना पाकर अधिकतर मेडिकल संचालक अपनी दुकानें बंद करके गायब हो गए. मीडिया से बातचीत करते हुए ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश धानीवाल ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि फतेहाबाद में नकली सेनिटाइजर बेचे जा रहे हैं. इसी को लेकर उनके द्वारा दुकानों से सेनिटाइजर के सैंपल लिए जा रहे हैं. सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा जाएगा और अगर लैब की रिपोर्ट सही नहीं आती तो इन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

करोना से निपटने के लिए लोग धड़ाधड़ सेनिटाइजर की खरीद कर रहे हैं और ड्रग विभाग के द्वारा अब जाकर सैंपल लेने की कार्रवाई की जा रही है, वहीं जब तक ड्रग विभाग की रिपोर्ट आएगी तब तक तो करोड़ों लोग नकली सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर चुके होंगे और मेडिकल संचालकों की ठगी का शिकार हो चुके होंगे. इसलिए इस कार्रवाई को महज खानापूर्ति का नाम दिया जाए तो कोई गलत नहीं होगा.

ये भी पढ़ेंः-भिवानी: सांसद ने तीन जिलों के अस्पतालों को दस-दस लाख देने की घोषणा की

Last Updated : Mar 25, 2020, 5:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details