हरियाणा

haryana

फतेहाबादः टिड्डी दल को लेकर जिला उपायुक्त ने जारी किया अलर्ट

By

Published : Jan 27, 2020, 1:34 PM IST

Updated : Jan 27, 2020, 1:44 PM IST

जिला प्रशासन ने पंचायतों को आदेश दिए हैं कि जैसे ही टिड्डी दल के हमले की आशंका नजर आए, लोग ढोल नगाड़ों का सहारा लें. गांव में धुंआ करके भी टिड्डी दल से बचाव किया जा सकता है. मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद के उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि धुएं और ढोल की आवाज के कारण टिड्डी दल अपना रास्ता बदल लेता है.

Fatehabad
Fatehabad

फतेहाबादः जिले में टिड्डी दल को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. जिला उपायुक्त के द्वारा इसको लेकर कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर रणनीति बनाई गई. प्रशासन का कहना है कि जब से हरियाणा के डबवाली इलाके में टिड्डी दल ने दस्तक दी है, उसके बाद इसको लेकर पंचायतों को जागरूक किया जा रहा है.

पंचायतों को दिए गए आदेश

जिला प्रशासन ने पंचायतों को आदेश दिए हैं कि जैसे ही टिड्डी दल के हमले की आशंका नजर आए, लोग ढोल नगाड़ों का सहारा लें. गांव में धुंआ करके भी टिड्डी दल से बचाव किया जा सकता है. मीडिया से बातचीत करते हुए फतेहाबाद के उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने बताया कि धुएं और ढोल की आवाज के कारण टिड्डी दल अपना रास्ता बदल लेता है.

फतेहाबादः टिड्डी दल को लेकर जिला उपायुक्त ने जारी किया अलर्ट, देखें वीडियो.

पाकिस्तान से आया है टिड्डी दल
उन्होंने बताया कि यह टिड्डी दल पाकिस्तान से आया है और पंजाब और राजस्थान के कई इलाकों में फसलों को काफी नुकसान पहुंचा चुका है. उन्होंने बताया कि इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ भी मंथन किया गया है.

जिला उपायुक्त ने बताया कि डबवाली में टिड्डी दल की दस्तक के बाद प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है और पंचायतों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेंः- फरीदाबाद: CAA और NRC के समर्थन में निकाली गई जागरुकता रैली, कई लोगों ने लिया हिस्सा

Last Updated : Jan 27, 2020, 1:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details