हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता, ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में दी जानकारी - फतेहाबाद उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उपायुक्त ने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन कर अपनी आय में बड़ा इजाफा कर सकते हैं. पशुपालकों के लिए सरकार ने भी अनेक प्रकार की प्रोत्साहन योजनाओं को लागू किया है. किसान इन योजनाओं का उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं.

fatehabad dc press conference
फतेहाबाद उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता,

By

Published : Feb 27, 2020, 11:29 PM IST

फतेहाबाद:उपायुक्त रवि प्रकाश गुप्ता ने लघु सचिवालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. जिसमें उन्होंने सरकार की ओर से पशु पालकों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में पूरी जानकारी दी.

उपायुक्त ने कहा कि पशुपालन का अर्थव्यवस्था में एक बड़ा योगदान है. किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन कर अपनी आय में बड़ा इजाफा कर सकते हैं. पशुपालकों के लिए सरकार ने भी अनेक प्रकार की प्रोत्साहन योजनाओं को लागू किया है. किसान इन योजनाओं का उपयोग कर लाभ उठा सकते हैं.

फतेहाबाद उपायुक्त ने की प्रेस वार्ता

ये भी पढ़िए:आसान भाषा में समझिए बजट में इस्तेमाल किए जाने वाले मुश्किल शब्द

उपायुक्त ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड को पशुपालकों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना बताते हुए सभी पशुपालकों से कहा है कि वो इस योजना का लाभ उठाएं. इस योजना के तहत किसानों को एक लाख 60 हजार रुपये तक का बैंक ऋण बिना गारंटी दिया जाता है. किसानों की पंजीकरण प्रक्रिया एप के माध्यम से की जा रही है. जिले में अब तक 3212 पंजीकरण इस योजना के तहत किए गए है. बैंकर्स को स्पष्ट निर्देश दिए गए है कि वो इस योजना के तहत किसानों के क्रेडिट कार्ड बनाना सुनिश्चित करें.

उपायुक्त ने बताया कि जिला स्तर पर एक प्रयोगशाला स्थापित की गई है. जहां पर समय-समय पर निगरानी की जाती है. कई गांवों से पशुओं के सैंपल लेकर निशुल्क बीमारियों की जांच इस प्रयोगशाला में की जाती है. साल 2019-20 में जिले के 11585 नमूनों की जांच इस प्रयोगशाला में की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details