फतेहाबाद:माॅडल टाऊन में घर के बाहर बैठी महिला के गले से सोने की चेन छीनकर एक शातिर मौके से फरार हो (CHAIN SNACHING In Fatehabad) गए. बताया जा रहा है कि शातिर चोर महिला की चेन और लॉकेट लूटकर फरार हो गया. हालांकि दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात से आस-पास के लोगों में दहशत है. पुलिस ने महिला की कंप्लेन पर मामला दर्ज कर लिया है. लूट की घटना बुधवार की बताई जा रही है
पुलिस को दी शिकायत में प्रांजल मुंजाल ने बताया कि वो दोपहर सवा तीन बजे के करीब पार्क के पास बनी थड़ी पर बैठी थी. इस दौरान एक बाइक पर सवार दो युवक वहां आए. एक बाइक पर बैठा था. जबकि दूसरा बाइक से उतर कर मेरी मां ऊषा से किसी का पता पूछने के बहाने मेरी मां के पास आया. इस दौरान वे झपटा मारकर उनके गले से सोने की चेन और लॉकेट छीन लिया. छीनते वक्त आधी चेन गले मे रह गई. जबकि चेन का दूसरा हिस्सा बदमाश ले गए. पुलिस ने मामले मे अज्ञात बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.