फतेहाबाद के सिटी थाने में ASI के साथ मारपीट का वीडियो. फतेहाबाद: सिटी थाना फतेहाबाद में रिपोर्ट लिखाने आए लोगों ने रात में ड्यूटी पर मौजूद ASI को ही पीट दिया. आरोपियों पर एएसआई से मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ने का आरोप है. इस संबंध में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार आरोपी एक युवक से मोबाइल छीनकर थाने पहुंचे थे. आरोपियों ने शहर के मेगा मार्ट से मोबाइल छीना था, इसके बाद वे मोबाइल के मालिक के खिलाफ ही रिपोर्ट दर्ज कराना चाहते थे. जब एएसआई ने इस संबंध में उनसे पूछताछ करना शुरू किया, तो युवकों ने एएसआई के साथ हाथापाई की. आरोपियों में एक महिला भी शामिल थी.
जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात 2 भाईयों ने भट्टू रोड स्थित एक स्टोर पर काम करने वाले युवक से मोबाइल फोन छीन लिया था. इस संबंध में दोनों पर केस दर्ज होने पर दोनों आरोपी अपने साथियों के साथ सिटी थाना फतेहाबाद पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सिटी थाना फतेहाबाद में ASI से मारपीट कर उनकी वर्दी फाड़ दी. पुलिस ने मोबाइल चोरी और पुलिसकर्मी से मारपीट के मामलों में दोनों भाइयों सहित 6 लोगों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है.
पढ़ें:रोहतक में बुजुर्ग की संदिग्ध मौत: मृतक की पत्नी और 2 बेटियों सहित 4 पर हत्या का आरोप
पीड़ित एएसआई हरजीत सिंह ने बताया कि वे सिटी थाने में तैनात हैं. शुक्रवार देर रात करीब 11 बजे स्वामी नगर निवासी रजनी, लीला राम, विजय, लीला राम के बेटे रिंकू, मिंटू और सिंटू पुलिस थाने में आए थे. इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने भट्टू रोड स्थित एक स्टोर पर काम करने वाले युवक से मोबाइल फोन छीन लिया है. अब उन्हें उससे जान का खतरा है. मोबाइल फोन क्यों छीना, यह पूछने पर थाने में आए युवक तैश में आ गए.
उन्होंने ASI हरजीत से ही दुर्व्यवहार व मारपीट करना शुरू कर दिया. आरोपियों ने उनकी वर्दी फाड़ दी. पुलिस थाने में शोर सुनकर वहां तैनात अन्य पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और ASI को हमलावरों से बचाया. इसके बाद आरोपी वहां से चले गए. घटना के बाद हरजीत को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं इससे पहले उक्त आरोपियों में शामिल दो भाइयों मिंटू और सिंटू पर उनके ही भतीजे शिवनगर निवासी संदीप ने छीना झपटी का मामला दर्ज करवाया था.
पढ़ें:रोहतक में भगोड़ा आरोपी गिरफ्तार, 7 वर्षों से तलाश कर रही थी पुलिस
संदीप ने अपनी शिकायत में बताया कि रात साढ़े 8 बजे वह अपने स्टोर पर काम कर रहा था, इस दौरान उसके चाचा मिंटू व शिंटू वहां आ गए. वे उसका मोबाइल छीनकर एक अन्य युवक के साथ वहां से भाग गए. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. वहीं ASI हरजीत से मारपीट के आरोप में दोनों भाइयों मिंटू व सिंटू के अलावा 4 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.