फतेहाबाद:अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ईश्वर दत्त की अदालत ने फतेहाबाद की पुलिस कप्तान रह चुकी संगीता कालिया को मानहानि के मामले में 23 मार्च के लिए समन जारी किया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व जिला बार प्रधान देवीलाल एडवोकेट ने पुलिस कप्तान संगीता कालिया के खिलाफ 17 अक्टूबर 2015 को अदालत में आईपीसी की धारा 323, 499, 506 और 504 के तहत इस्तगासा दायर किया था.
अदालत में दायर याचिका में देवीलाल एडवोकेट ने आरोप लगाया कि 12 अगस्त 2015 को शिकायत के मामले में एडवोकेट सुमनलता सिवाच के अलावा पीली मंदोरी निवासी सुदेश रानी और निर्मला के साथ एसपी कार्यालय गए थे. देवीलाल के अनुसार शिकायत सुनने के बाद एसपी ने एसएचओ भट्टू को कार्रवाई के आदेश दिए और इसके बाद एसपी ने पूछा कि ये कौन है, तो उन्होंने बताया कि ये एडवोकेट है.
ये भी पढ़ें-पंचकूला में बर्ड फ्लू के चलते मारी गई मुर्गियों का मुआवजा देगी हरियाणा सरकार