फतेहाबाद:आगरा से टोहाना पहुंची महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. टोहाना स्वास्थ्य विभाग इसकी सूचना आगरा भी देगा. जिस कॉलोनी में महिला रहती है, उसे प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है.
जिला हैडक्वार्टर से डॉ. हनुमान ने टोहाना नागरिक अस्पताल पहुंच कर स्थिती का जायजा लिया और जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए. वहीं, कोविड-19 पोजटिव महिला को आग्रोहा के लिए रवाना कर दिया गया.
आगरा से टोहाना पहुंची महिला की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, देखें वीडियो इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए डॉ.. हनुमान ने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. उन्होंने बताया कि आगरा से ये दो बहने अपने किसी निजी वाहन में टोहाना आई थी, इनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव व एक की रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
उनहोनें बताया कि क्योंकि ये महिला आगर से यहां आई है, इसलिए इसकी सूचना आगरा भी स्वास्थ्य विभाग को भेजी जाएगी, ताकि जरूरी कदम वहां भी उठाए जा सकें.
इसी के साथ उनहोंने बताया कि इनहें टोहाना आते ही होम क्वारंटाइन कर दिया गया था, फिर भी एहतियात के तौर पर आस-पास के सैंपल स्वास्थ्य विभाग लेगा और परिवार के उन लोगों के सैंपल भी लिए जाएंगे, जिनके सैंपल पहले नहीं लिए गए.