हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में पेस्टीसाइड की दुकान पर छापा, बिना लाइसेंस कीटनाशक बेच रहा था दुकानदार - Fatehabad Latest News

सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग की संयुक्त टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस चल रही पेस्टीसाइड की दुकान को सील कर दिया और सामान जब्त कर लिया.(Fatehabad CM Flying raids Pesticide shop)

Fatehabad CM Flying raids Pesticide shop
फतेहाबाद में पेस्टीसाइड की दुकान पर छापा

By

Published : Apr 20, 2023, 7:58 PM IST

फतेहाबाद: फतेहाबाद में सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बिना लाइसेंस के चल रही पेस्टीसाइड की दुकान को सील कर दिया. टीम ने दुकान में रखे सामान को भी जब्त कर लिया. टीम से मिली जानकारी के अनुसार दुकानदार बिना लाइसेंस के किसानों को कीटनाशक, बीज और खाद बेच रहे थे. कृषि विभाग के एसडीओ भीम सिंह का कहना है कि कीटनाशक बीज और खाद की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.

उधर, टीम ने आरोपी दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज कराने की तैयारी कर ली है. सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग की टीम ने गुरुवार को फतेहाबाद में पेस्टीसाइड की दुकान पर छापा मारा. यह दुकान बिना लाइसेंस के चल रही थी. टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पेस्टीसाइड की दुकान बिना लाइसेंस के चल रही है. जिस पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. फतेहाबाद में पेस्टीसाइड की दुकान सील कर उसमें रखा सामान भी जब्त कर लिया गया.

पढ़ें :फतेहाबाद में सीएम फ्लाइंग और कृषि विभाग ने पेस्टीसाइड की दुकान पर की छापेमारी, दुकानदार ने की बदसलूकी

जानकारी के अनुसार जीआर एग्रो के नाम से फतेहाबाद में यह दुकान चल रही थी, सीएम फ्लाइंग फतेहाबाद, कृषि विभाग की टीम ने की ओर से दुकान पर छापेमारी की गई. दुकानदार के पास कीटनाशक बेचने का लाइसेंस नहीं था. इस पर टीम ने दुकान को सील कर दिया और दुकान में रखे सामान को जब्त कर स्थानीय पुलिस थाने में रखवा दिया है.

पढ़ें :पानीपत में बुजुर्गों ने किया रोड जाम, तेज धूप में धरने पर बैठे बुजुर्ग, जानें पूरा मामला

कृषि विभाग के एसडीओ भीम सिंह कुलड़िया ने बताया कि दुकानदार के पास लाइसेंस नहीं मिला है और बिना लाइसेंस के ही वह खाद, बीज और कीटनाशक किसानों को बेच रहा था. उन्होंने कहा कि सारे सामान को जब्त कर लिया गया है और पुलिस द्वारा इस मामले में कृषि विभाग की शिकायत पर दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बीज, कीटनाशक और खाद के सैंपल भी लिए गए हैं. अगर जांच के दौरान किसी भी तरह की कमी पाई जाती है तो दुकानदार के खिलाफ उस संबंध में अलग से केस दर्ज कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details