हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद के कई परीक्षा केंद्रों पर सीएम फ्लाइंग का छापा

सीएम फ्लाइंग की ओर से फतेहाबाद के कई स्कूलों में चेकिंग अभियान चलाया गया. अधिकारियों की ओर से परीक्षार्थियों की पूरी जांच की गई. पढ़िए पूरी खबर...

fatehabad cm flying raid
फतेहाबाद के कई स्कूलों में सीएम फ्लाइंग ने चलाया चेकिंग अभियान

By

Published : Mar 17, 2020, 3:23 PM IST

फतेहाबाद:हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान नकल के बढ़ रहे मामलों को लेकर लगातार हो रही शिक्षा विभाग की फजीहत के बाद आज सरकार ने नकल रोकने की जिम्मेदारी सीएम फ्लाइंग को सौंप दी. सीएम फ्लाइंग की ओर से फतेहाबाद के कई स्कूलों में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई.

सीएम फ्लाइंग की ओर से परीक्षार्थियों की पूरी चेकिंग की गई. सीएम फ्लाइंग ने शहर के बाल भारती स्कूल में कई बच्चों के हाथों में पहनी घड़ियों को भी उतरवाकर साइड पर रखवा दिया. वहीं सीएम फ्लाइंग की ओर से की गई चेकिंग के बाद स्कूलों में हड़कंप का माहौल देखने को मिला.

कई स्कूलों में सीएम फ्लाइंग ने चलाया चेकिंग अभियान

सीएम फ्लाइंग के अधिकारी कंवरपाल सिंह ने बताया कि सरकार के आदेश के बाद सीएम फ्लाइंग की ओर से बोर्ड परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है. कई स्कूलों में विद्यार्थियों ने अपने हाथों में घड़ी पहन रखी थी, जिसे उतरवाकर साइड पर रखवा दिया गया.

ये भी पढ़िए:कोरोना के कारण पब-बार बंद होने से रोज हो रहा लाखों का नुकसान

उन्होंने बताया कि लगातार नकल के मामले सामने आ रहे थे. इसके बाद सरकार की ओर से सीएम फ्लाइंग को नकल रोकने की कमान सौंपी गई. जिसके बाद भी फतेहाबाद के कई स्कूलों में ये छापेमारी की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details