हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकारी अस्पताल में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया ये 'इलाज' - फर्श पर गोले बना कर सोशल डिस्टेंस

कोरोना वायरस को लेकर फतेहाबाद के अस्पताल में सख्ती से नियमों का पालन किया जा रहा है. लोगों को डिस्टेंस मेंटेन करने के लिए कहा जा रहा है, विस्तार से पढ़ें-

fatehabad civil hospital make circle on floor to maintain social distance
संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया ये 'इलाज'

By

Published : Mar 27, 2020, 11:32 AM IST

फतेहाबाद: सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को अस्पताल में बनाए गए गोल मार्किंग में ही खड़ा होना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एक 1 मीटर की दूरी पर अस्पताल प्रशासन यह गोल घेरे बनाए गए हैं. कोई भी मरीज नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आएगा तो उसे लाइन मे ना लगकर इसी गोल घेरे में ही खड़ा होना होगा और अपनी बारी का इंतजार करना होगा.

नागरिक अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल के अंदर काफी संख्या में यह गोल मार्किंग एक 1 मीटर की दूरी पर बनवा दिए गए हैं. बनाए गए इन गोल घेरों के चारों ओर रंग भी करवा दिया गया है ताकि मरीज को परेशानी ना हो. इस संबंध में जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के डॉक्टर शरद कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर लोग 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें इसलिए अस्पताल के अंदर यह गोल मार्किंग बनवाई गई है.

कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किया गया ये 'इलाज', देखिए वीडियो

मरीजों को निर्देश दिया गया है कि वह इस गोल मार्किंग के अंदर बैठकर या खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करे. उन्होंने बताया कि अस्पताल के अंदर आने वाले मरीजों में दूरी बनी रहे इसलिए यह एक 1 मीटर की दूरी पर गोल मार्किंग बनवाई गई है. उन्होंने बताया कि कोरोना से बचाव का यही तरीका है कि लोग एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें.

अस्पताल प्रबंधन के द्वारा गोल मार्किंग का यह बढ़िया तरीका निकाला गया है, इससे भीड़ के अंदर भी लोगों में दूरी बनी रहती है और कोरोना से बचाव रहता है.

ये भी पढ़ें:-जनता कर्फ्यू के बाद से सुनसान पड़े सिरसा के बाजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details