फतेहाबाद: सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को अस्पताल में बनाए गए गोल मार्किंग में ही खड़ा होना होगा. सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर एक 1 मीटर की दूरी पर अस्पताल प्रशासन यह गोल घेरे बनाए गए हैं. कोई भी मरीज नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आएगा तो उसे लाइन मे ना लगकर इसी गोल घेरे में ही खड़ा होना होगा और अपनी बारी का इंतजार करना होगा.
नागरिक अस्पताल प्रशासन द्वारा अस्पताल के अंदर काफी संख्या में यह गोल मार्किंग एक 1 मीटर की दूरी पर बनवा दिए गए हैं. बनाए गए इन गोल घेरों के चारों ओर रंग भी करवा दिया गया है ताकि मरीज को परेशानी ना हो. इस संबंध में जानकारी देते हुए नागरिक अस्पताल फतेहाबाद के डॉक्टर शरद कुमार ने बताया कि कोरोना को लेकर लोग 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें इसलिए अस्पताल के अंदर यह गोल मार्किंग बनवाई गई है.