हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चलती कार पर धान की बोरियों से भरा ट्रक पलटा, कार सवार गंभीर रूप से घायल - फतेहाबाद ट्रक कार भिड़ंत

Fatehabad Car Truck Accident: हरियाणा के जिला फतेहाबाद में एक कार के ऊपर धान की बोरियों से भरा ट्रक गिर गया. इस हादसे में कार चला रहा मकैनिक बुरी तरह घायल हो गया. वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

fatehabad-car-truck-accident
चलती कार पर धान की बोरियों से भरा ट्रक पलटा

By

Published : Nov 14, 2021, 8:00 PM IST

फतेहाबाद: जिला फरीदाबाद के भूना रोड पर धान की बोरियों से भरा ट्रक, कार के ऊपर पर पलट (Car Truck Accident Fatehabad) गया. ये हादसा शहर के हुडा चौकी के पास रविवार शाम को हुआ. कार में तीन लोग सवार थे और गाड़ी मकेनिक गाड़ी को ठीक करने के बाद ट्राई ले रहा था. हादसे के दौरान गाड़ी सवार मिस्त्री घायल (Fatehabad Accident Car Mechanic Injured) हो गया और दिल्ली निवासी मामा-भांजा बाल-बाल बच गए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

ट्रक पलटने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मामले के मुताबिक दिल्ली निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह कार में सवार होकर सिरसा की तरफ जा रहे थे, रास्ते में गाड़ी में दिक्कत आने के कारण यहां पर ठीक करवाने के लिए रूक गए और मिस्त्री पास ले गए. मिस्त्री गाड़ी ठीक करने के बाद ट्राई के लिए उन्हे भूना रोड की तरफ ले गया.

ये पढ़ें-फतेहाबाद में नाले में कूड़ा डालने को लेकर दो पक्ष भिड़े, 6 लोग घायल

गाड़ी में मिस्त्री के अलावा गाड़ी मालिक और उसका भांजा भी साथ था. जब भूना रोड की ओर जा रहे थे तो पीछे से एक ट्रक आ रहा था, जो कि असंतुलित हो गया. ट्रक पहले डिवाइडर पर चढ़ा और उसके बाद गाड़ी पर पलट गया. हादसे में मिस्त्री हरपाल को चोटें आई है, जिसे अस्पताल ले जाया गया. हादसे में गाड़ी मालिक और उसका भांजा बाल-बाल बच गए. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details