फतेहाबाद: जिला फरीदाबाद के भूना रोड पर धान की बोरियों से भरा ट्रक, कार के ऊपर पर पलट (Car Truck Accident Fatehabad) गया. ये हादसा शहर के हुडा चौकी के पास रविवार शाम को हुआ. कार में तीन लोग सवार थे और गाड़ी मकेनिक गाड़ी को ठीक करने के बाद ट्राई ले रहा था. हादसे के दौरान गाड़ी सवार मिस्त्री घायल (Fatehabad Accident Car Mechanic Injured) हो गया और दिल्ली निवासी मामा-भांजा बाल-बाल बच गए. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
ट्रक पलटने के बाद कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मामले के मुताबिक दिल्ली निवासी नरेंद्र कुमार ने बताया कि वह कार में सवार होकर सिरसा की तरफ जा रहे थे, रास्ते में गाड़ी में दिक्कत आने के कारण यहां पर ठीक करवाने के लिए रूक गए और मिस्त्री पास ले गए. मिस्त्री गाड़ी ठीक करने के बाद ट्राई के लिए उन्हे भूना रोड की तरफ ले गया.