फतेहाबाद: कैटल फ्री जिला फतेहाबाद में बैलों की लड़ाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है. कहने को फतेहाबाद कैटल फ्री क्षेत्र है, लेकिन बैलों की लड़ाई यहां आम बात हो गई है.
बताया जा रहा है कि लोग बैलों से परेशान है. कई बार इनकी आपस की लड़ाई में जनता की जान पर बन आती है.
वहीं समय-समय पर इस तरह की खबरें आती रहती है, लेकिन प्रशासन इन आवारा पशुओं की कोई सुध नहीं ले रहा है. कोई उचित कार्रवाई न होता देख बुल फाइट अब मात्र मनोरंजन का खेल बन गई है.
टोहाना की ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. जिसमें दो बैल सिंग में सिंग फंसा कर लड़ रहे हैं. इनके पास से निकलने वाले भी भयभीत है. दोनों तरफ से रास्ता रूक जाता है. बैल लड़ते-लड़ते एक दुकान में घुसने की कोशिश भी करते है.
इस बीच कुछ लोग उन पर पानी भी डालते है, छुड़वाने की कोशिश भी करते है, पर बैल है कि लड़ना बंद ही नहीं कर रहे.
वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अब देखना ये है कि प्रशासन इस पर कब कोई उचित कार्रवाई करता है. जिससे आमजन के सुरक्षा का अधिकार सुनिश्चित हो सके.