फतेहाबाद: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक दी है. सभी नेता जनता को लुभाने के लिए वादे पर वादे किए जा रहे हैं. वहीं नेताओं के एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी चल रहे हैं. फतेहाबाद से बीजेपी उम्मीदवार दुड़ाराम ने अपनी ही पार्टी की रीति-नीति से हटकर चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है और पार्टी लाइन से अलग जाकर अपनी ही पार्टी की सरकार की ओर से बनाए कानून के खिलाफ खड़े नजर आ रहे हैं. जिस पर जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने भी चुटकी ली है.
चुनाव में दुड़ाराम का बयान
एक वीडियो में जनता को संबोधित करते हुए दुड़ाराम कह रहे हैं कि हरियाणा में फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही बनेंगे. आप सब मुझे विधायक बना दीजिए, फतेहाबाद में बिजली, पानी और सड़क जैसी सभी समस्याओं को ठीक कर दिया जाएगा. इसके साथ उन्होंने नए मोटर व्हीकल एक्ट पर बोलते हुए कहा कि सुना बहुत चालान हो रहे हैं. ये छोटी-मोटी दिक्कतें हैं, आपका भाई एमएलए बनेगा तो सब का हल होगा.
BJP उम्मीदवार दुड़ाराम का विवादित बयान
हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से नया मोटर व्हीकल एक्ट देश में लागू किया गया है. नए एक्ट के तहत हजारों-लाखों रुपये के भारी भरकम चालान काटे गए हैं. हरियाणा और महाराष्ट्र में चुनाव घोषित होने के साथ ही नये एक्ट के तहत चालान काटने की प्रक्रिया हरियाणा में रोक दी गई है. जिसको लेकर लोगों को आश्वस्त करते हुए बीजेपी उम्मीदवार दुड़ाराम लोगों से वोट मांग रहे हैं. दुड़ाराम ने फतेहाबाद में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधायक बनेंगे तो चालान काटने की परेशानी को खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़ें:-अमित शाह की रैली में खुली 'स्वच्छ भारत' और प्लास्टिक फ्री अभियान की पोल
दुड़ाराम पर दुष्यंत चौटाला का तंज
वहीं दुड़ाराम पर तंज कसते हुए जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि दुड़ाराम ने इतनी हिम्मत नहीं है कि वे बीजेपी में रहकर सरकार के खिलाफ जा सकें. इस तरह के कानूनों को जनता के अनुरूप लागू करवाने का काम जेजेपी कर सकती है. दुष्यंत ने कहा कि वो किसानों के ट्रैक्टर पर लागू होने वाले नियम के खिलाफ ट्रैक्टर लेकर संसद तक गए थे.