हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा का ये जिला बना डेंगू का हॉट स्पॉट, 880 केसों के साथ पहले नंबर पर - सिरसा डेंगू समाचार

हरियाणा का फतेहाबाद डेंगू का हॉट स्पॉट (Fatehabad Become Dengue Hot Spot) बन चुका है. राज्य में सबसे अधिक डेंगू के 880 मामले सामने आए हैं.

fatehabad-becomes-dengue-hot-spot-in-haryana
सरकारी हॉस्पिटल में डेंगू की जांच के लिए लाइने लगानी पड़ रही है.

By

Published : Nov 12, 2021, 2:11 PM IST

फतेहाबाद : हरियाणा का फतेहाबाद डेंगू का हॉट स्पॉट बन (Fatehabad Become Dengue Hot Spot) चुका है. राज्य में सबसे अधिक डेंगू के 880 मामले यहीं सामने आए हैं. इसके बाद 768 डेंगू के मामलों के साथ पंचकूला (Panchkula) दूसरे नंबर पर है. हलांकि लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में फोगिंग करवाई जा रही है, लेकिन फिर भी डेंगू का कहर रूकने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भीड़ लगी हुई है.


फतेहाबाद और पंचकूला के बाद तीसरे चौथे और पांचवे नंबर पर हिसार (Hisar), सिरसा (Sirsa) और सोनीपत (Sonipat) है. फतेहाबाद में अभी 20 से 22 केस रोजाना डेंगू के सामने आ रहे हैं. शहर के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में डेंगू के मरीजों की भीड़ लगी हुई है.वहीं स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि मौसम में परिवर्तन के चलते अब डेंगू की रफ्तार कुछ धीमी होगी.

हरियाणा का फतेहाबाद जिला डेंगू का हॉट स्पॉट बन गया है.

ये भी : पढ़ेंहरियाणा के इस जिले में डेंगू का कहर, अलग-अलग मेडिकल कॉलेज से बुलाए गए डॉक्टर

स्वास्थ्य विभाग की माने तो इन इलाकों में इस बार हुई ज्यादा बारिश के कारण डेंगू के मामलों में इजाफा हुआ है, क्योंकि बारिश के कारण पानी इक्कठा हो गया जिससे मच्छर पनप गए. फतेहाबाद स्वास्थ विभाग द्वारा लगातार फोगिंग करवाई जा रही है और लोगों को जागरुक किया जा रहा है. स्वस्थ्य विभाग का मानना है कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है और जागरूकता से ही डेंगू पर लगाम लगाई जा सकती है.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat App

ABOUT THE AUTHOR

...view details