फतेहाबाद: विधानसभा चुनाव में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 2 पिंक बूथ बनाए गए हैं. इन पिंक बूथों में सुरक्षाकर्मी से लेकर बूथ के स्टाफ तक सारा काम महिलाएं ही संभालेंगी.
महिलाओं को पुरुष सुरक्षाकर्मियों और पुरुष स्टाफ के बीच कई बार वोट डालने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए और महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन ने बूथ नंबर 47-48 को पिंक बूथ के नाम से घोषित किया है.
महिलाओं पोलिंग सामग्री लेकर हुई रवाना
47 और 48 पोलिंग बूथ में महिलाएं ही सुरक्षाकर्मी होंगी और चुनाव ड्यूटी पर भी महिलाओं को तैनात किया गया है. इसी को लेकर 20 अक्टूबर को महिलाओं की पोलिंग पार्टी अपनी चुनाव सामग्री लेकर अपने बूथों के लिए महिला कॉलेज से रवाना हुई.
मीडिया से बातचीत करते हुए पोलिंग स्टाफ की सदस्य महिलाओं ने बताया कि उन्हें खुशी है कि वो मतदान करवाने के लिए जा रही हैं. उन्होंने कहा कि वो निष्पक्ष चुनाव करवाएंगे और उन्हें खुद पर नाज होगा कि वो भी पुरुषों से कम नहीं है और चुनावी व्यवस्था संभाल सकती हैं.