फतेहाबाद:जंतर मंतर में धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में फतेहाबाद में सर्व कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पहलवानों के समर्थन और पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ पीएम मोदी को मांग पत्र सौंपा है. दरअसल, संघ का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो जंतर मंतर पर जाकर भी खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे. सरकार को बृजभूषण और संदीप सिंह पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. दोनों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी इस दौरान उन्होंने की है. उन्होंने कहा कि दोनों पर इतने गंभीर आरोप लगे हैं फिर भी आजाद क्यों घूम रहे हैं.
मीडिया से बातचीत करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान राजपाल मिताथल ने बताया कि जंतर-मंतर पर देश के खिलाड़ी धरने पर बैठे है. लेकिन सरकार सांसद बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि बृजभूषण सिंह सरेआम टीवी चैनलों पर आकर डर पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ भी गंभीर आरोप लग चुके हैं. लेकिन उसकी गिरफ्तारी भी नहीं हुई.
वहीं, दूसरी ओर जिला भिवानी में भी बुधवार को प्रदर्शन किया गया. यहां पर पहलवानों का समर्थन करने के लिए विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे. इसी कड़ी में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी ने खिलाडिय़ों के समर्थन में जिला अध्यक्ष प्रदीप रंगा के नेतृत्व में शहर में प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर खिलाडिय़ों को न्याय दिलाए जाने की मांग की.