हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद और भिवानी में खिलाड़ियों के समर्थन में प्रदर्शन, बृजभूषण और संदीप सिंह की गिरफ्तारी की मांग - फतेहाबाद में सर्व कर्मचारी संघ

पहलवानों का समर्थन करने के लिए फतेहाबाद में सर्व कर्मचारी संघ भी सड़क पर उतर चुकी है. वहीं, भिवानी में बहुजन समाज पार्टी ने भी खिलाड़ियों का समर्थन किया. साथ ही सरकार को चेतावनी दी है कि जल्दी अगर बृजभूषण और संदीप सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया तो दिल्ली कूच करेंगे.

Fatehabad All Employees Union support wrestlers
फतेहाबाद और भिवानी में खिलाड़ियों के समर्थन में प्रदर्शन

By

Published : May 10, 2023, 4:11 PM IST

फतेहाबाद:जंतर मंतर में धरने पर बैठे खिलाड़ियों के समर्थन में फतेहाबाद में सर्व कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने पहलवानों के समर्थन और पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ पीएम मोदी को मांग पत्र सौंपा है. दरअसल, संघ का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो जंतर मंतर पर जाकर भी खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे. सरकार को बृजभूषण और संदीप सिंह पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए. दोनों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग भी इस दौरान उन्होंने की है. उन्होंने कहा कि दोनों पर इतने गंभीर आरोप लगे हैं फिर भी आजाद क्यों घूम रहे हैं.

मीडिया से बातचीत करते हुए सर्व कर्मचारी संघ के ब्लाक प्रधान राजपाल मिताथल ने बताया कि जंतर-मंतर पर देश के खिलाड़ी धरने पर बैठे है. लेकिन सरकार सांसद बृजभूषण के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि बृजभूषण सिंह सरेआम टीवी चैनलों पर आकर डर पैदा कर रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा के पूर्व खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ भी गंभीर आरोप लग चुके हैं. लेकिन उसकी गिरफ्तारी भी नहीं हुई.

वहीं, दूसरी ओर जिला भिवानी में भी बुधवार को प्रदर्शन किया गया. यहां पर पहलवानों का समर्थन करने के लिए विभिन्न सामाजिक एवं राजनीतिक संगठन खिलाड़ियों के समर्थन में उतरे. इसी कड़ी में बुधवार को बहुजन समाज पार्टी ने खिलाडिय़ों के समर्थन में जिला अध्यक्ष प्रदीप रंगा के नेतृत्व में शहर में प्रदर्शन किया तथा उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर खिलाडिय़ों को न्याय दिलाए जाने की मांग की.

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष प्रदीप रंगा एवं जिला सचिव महाबीर सिंह बराड़ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम चमकाने वाले खिलाड़ी न्याय की मांग को लेकर दिल्ली में सडक़ों पर बैठे है. लेकिन सरकार उनकी मांग सुनने की बजाए उन पर लाठियां बरसाकर उनका अपमान कर रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार एक तरफ तो महिला सशक्तिकरण का नारा देते हैं. वहीं, दूसरी तरफ अपनी खिलाफ हो रहे अन्याय की आवाज उठाने वाली बेटियों की आवाज को दबाने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भाजपा सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण को गिरफ्तार करने में आनाकानी कर रही है.

ये भी पढ़ें:प्रेम प्रसंग में छात्र की हत्या: आरोपी की गर्ल फ्रेंड से करता था बात इसलिए उतार दिया मौत के घाट

उन्होंने कहा कि जिन खिलाड़ियों की बदौलत भारत की साख विश्व भर में बढ़ी है. आज वे ही खिलाड़ी अत्याचार व अन्याय के खिलाफ आवाज उठाते हुए सड़कों पर बैठने को मजबूर है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार आरोपी सांसद बृजभूषण को बचाना चाहती है. उन्होंने कहा कि आज खिलाडिय़ों के समर्थन में पूरा देश खड़ा है. तथा जब तक खिलाड़ियों को न्याय मिलने तक वे भी चुप नहीं बैठेंगे. जरूरत पड़ी तो दिल्ली भी कूच करने में देरी नहीं करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details