हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: प्रदूषण के खिलाफ एक्शन मोड में प्रशासन, हाथों से पराली बुझाते दिखे अधिकारी - फतेहाबाद किसान पराली में आग

Fatehabad Action Against Stubble Burn Case: दिल्ली एनसीआर इन दिनों प्रदूषण (Pollution in NCR) की वजह से गैस का चैंबर बन गया है. प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह फसल अवशेष का जलाया जाना बताया जा रहा है. ऐसे में फतेहाबाद जिला प्रशासन ने अपने इलाके में टीमें बनाकर खेतों में लगी आग बुझाने की कोशिश की.

fatehabad-administration-take-action-against-stubble-burning-cases
प्रदूषण के खिलाफ एक्शन मोड में प्रशासन

By

Published : Nov 14, 2021, 10:57 PM IST

फतेहाबाद: दिल्ली एनसीआर में लगातार प्रदूषण (Pollution in NCR) बढ़ रहा है. प्रदूषण को लेकर सरकार के निर्देश के बाद फतेहाबाद में प्रशासन एक्शन मोड (fatehabad Admin action stubble burning cases) में आ चुका है. फतेहाबाद के डीसी, जिले के सभी एसडीएम और कृषि विभाग के अधिकारियों ने टीम बनाकर फतेहाबाद के अलग-अलग गांवों का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने खेतों में जल रही पराली को बुझाने के लिए भरसक कोशिश की.

फतेहाबाद के कृषि अधिकारी राजेश सिहाग तो अपने हाथों से ही आग पर काबू करने की कोशिश करते दिखाई दिए. राजेश सिहाग अपने हाथों में हर पेड़ की टहनी लेकर पराली में लगी आग को बुझा (Officer Extinguish Stubble By Hand) रहे थे. फतेहाबाद डीसी महावीर कौशिक, फतेहाबाद रतिया और टोहाना की एसडीएम की अलग-अलग टीमों ने अलग-अलग गांव में जाकर जल पराली पर काबू पाया. इसके साथ ही जिन किसानों की ओर से अपने खेतों में पराली में आग लगाई गई थी, उनके चालान करने और एफआईआर दर्ज करने के आदेश भी दे दिए.

हाथों से पराली बुझाते दिखे अधिकारी, देखिए वीडियो

ये पढ़ें-फरीदाबाद में जान का दुश्मन बन गया प्रदूषण, सांस की परेशानी से अस्पतालों में पहुंच रहे मरीज

फतेहाबाद कृषि विभाग के डीडीए राजेश सिहाग ने बताया कि आज फतेहाबाद की डीसी, सभी एसडीएम और उनकी टीम के द्वारा कई गांवों का दौरा किया गया है. जिन किसानों की ओर से पराली में आग लगाई गई थी, उस आग को बुझाया गया और किसानों के चालान करने और एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए गए हैं. किसानों को जागरुक भी किया गया है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv BharatAPP

ABOUT THE AUTHOR

...view details