फतेहाबाद: जिले में इस बार कोरोना के चलते होली का त्यौहार पूरी तरह से फीका रहेगा. दरअसल, फतेहाबाद प्रशासन ने होली के चलते जिले में धारा 144 लागू की है. इतना ही नहीं अगर एक जगह पर चार से अधिक लोग एकत्र पाए गए तो उनके ऊपर सख्त कार्रवाई भी की जाएगी.
ये भी पढ़ें- होली खेलने पर लगी रोक से लोगों में नाराज़गी, सरकार से पूछा- चुनाव में कोरोना कहां गया था?
फतेहाबाद के डीसी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिए सख्त निर्देश है. लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के चलते जिला प्रशासन ने फैसला लिया है. फतेहाबाद के डीसी डॉ. नरहरि सिंह बांगड ने लोगों से स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.
फतेहाबाद डीसी ने कहा कि इस बार होली पर भीड़ एकत्र नहीं हो सकेगी और अगर कोई व्यक्ति इसका उल्लंघन करते हुए पाया गया तो उसके ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें- पानीपत: नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर ले जाने वाला आरोपी गिरफ्तार