हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: स्वास्थ्य विभाग ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काट कर लिए सैंपल

शनिवार को फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग ने बिना मास्क के घुम रहे लोगों के चालान काटे और उनके सैंपल लिए. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की है.

fatehabad administration cut challan for not wearing mask
फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग ने बिना मास्क के घुम रहे लोगों के चालान काट कर लिए सैंपल

By

Published : Nov 21, 2020, 5:04 PM IST

फतेहाबाद:दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा सतर्क हो गया है. फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग जिले में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए रैंडम सैंपलिंग करना शुरू कर दिया है. वहीं जो लोग बिना मास्क लगाए सार्वजनिक स्थानों पर घूम रहे हैं. उनके चालान काटे जा रहे हैं साथ ही उनके कोरोना सैंपल भी लिए जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार ये अभियान फिलहाल जारी रहेगा.

फतेहाबाद में शनिवार को भी स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया और शहर की लाल बत्ती चौक पर बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे गए. वहीं कोरोना के सैंपल भी लिए गए. बिना मास्क वाहनों पर घूम रहे लोगों को रुकवा कर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने चालान काटे.

स्वास्थ्य विभाग ने बिना मास्क के घुम रहे लोगों के चालान काट कर लिए सैंपल

इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रमोद कुमार ने बताया कि शहर के मुख्य चौराहों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा बिना मास्क घूम रहे लोगों के चालान काटे जा रहे हैं और सैंपल लिए जा रहे हैं. अब तक 150 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में भी उनका यह अभियान जारी रहेगा. ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा जागरूक हो सके.

बता दें कि, त्योहारी सीजन के चलते लोगों ने खूब लापरवाही बरती. जिसके चलते जिले में कोरोना विस्फोट हुआ है. आए दिन फतेहाबाद में कोरोना के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं. जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीर खींच गई है. शुक्रवार को भी फतेहाबाद में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए. वहीं 2 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग लोगों से लगातार अपील कर रहा है कि वो कोरोना गाइडलाइन का पालन करें.

ये भी पढ़ें:कोरोना के डर और सरकारी आदेशों को ठेंगा! गोहाना में मनाही के बावजूद खुला स्कूल

ABOUT THE AUTHOR

...view details