हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद प्रशासन ने की मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था - latest lockdown news fatehabad

लॉकडाउन के दौरान यूपी और बिहार के रहने वाले मजदूरों का पलायन रोकने के लिए फतेहाबाद प्रशासन मजदूरों को मुफ्त खाना खिलाकर मजदूरों के पलायन पर लगाम लगाने का काम कर रही है.

Fatehabad administration arranged for food for laborers
फतेहाबाद प्रशासन ने की मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था

By

Published : Mar 29, 2020, 8:53 PM IST

फतेहाबाद : फतेहाबाद में काम करने वाले मजदूर अपने घर यूपी और बिहार की ओर पलायन ना करें इसको लेकर प्रशासन की ओर से खाने की व्यवस्था की गई है. फतेहाबाद की अटल सेवा कैंटीन की जगह कोविड-19 हंगर कैंप लगा दिया गया है. जहां पर फतेहाबाद प्रशासन की ओर से शुरुआती चरण में 500 मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की गई है.

हंगर कैंप में मजदूरों को मुफ्त खाना दिया जा रहा है. खाने में चावल, सब्जी और रोटी लोगों को दिया जा रहा है. इस अटल कैंटीन में सोशल डिस्टेंसिंग को भी पूरी तरह से मेंटेन किया जा रहा है. प्रशासन की ओर से सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर गोल मार्किंग की गई है. मजदूर जब खाना खाने के लिए कैंप में आता है तो इसी गोल मार्किंग में ही उसे खड़ा किया जा रहा है.

फतेहाबाद प्रशासन ने की मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था

कैंटीन के अंदर मेज और कुर्सियां लगाई गई है. वहीं बैठकर मजदूर खाना खा रहे हैं. कोविड-19 हंगर कैंप के इंचार्ज मुन्नी राम ने बताया कि प्रशासन की ओर से मुफ्त में मजदूरों को खाना दिया जा रहा है. शुरुआती चरण में 500 मजदूरों के खाने की व्यवस्था की गई है. मजदूर इस कैंटीन में खाना खाने के बाद खुश नजर आ रहे हैं.

ये खबर भी पढ़िए :सोहना: पलायन कर रहे मजदूरों को ग्रामीण बांट रहे भोजन

खाना खाने के लिए हंगर कैंप में पहुंचे मजदूरों ने बताया कि वह बिहार के रहने वाले हैं और अब सरकार ने उनके खाने की व्यवस्था कर दी है. इससे उन्हें काफी फायदा होगा. उन्होंने बताया कि जब भी सरकार के द्वारा घर जाने के लिए साधन उपलब्ध करवाए जाएंगे तब वह अपने घर चले जाएंगे. तब तक वह फतेहाबाद में ही रहेंगे. मजदूरों ने बताया कि उनके काम बंद हो गए हैं. लेकिन अब आपदा के समय सरकार और प्राशासन की ओर से मजदूरों को खाना खिलाकर गरीबों की भूख शांत कराने का काम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details