हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONAVIRUS: फतेहाबाद से सामने आई राहत भरी खबर, 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव - फतेहाबाद से सामने आई राहत भरी खबर

कोरोना वायरस को लेकर फतेहाबाद से राहत भरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि फतेहाबाद में कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आए 31 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाग स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.

Fatehabad 31 people corona virus report came  negative
CORONA VIRUS : फतेहाबाद से सामने आई राहत भरी खबर, 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

By

Published : Apr 9, 2020, 6:38 PM IST

फतेहाबाद: प्रदेशभर में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ है. एक के बाद एक कोरोना के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों के सामने सरकार और प्रशासन लाचार दिखाई दे रहा है. वहीं फतेहाबाद से राहत भरी खबर सामने आई है. बताया जा रहा है कि फतेहाबाद के गांव जांडवाला बागड़ में एक कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया था. जिसके संपर्क में आने वाले 31 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. सभी 31 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं.

गांव जांडवाला बागड़ में कोरोना पॉजिटिव आए युवक के परिवार और संपर्क में आए लोगों के रिपोर्ट आई नेगेटिव, परिवार के 9 लोगों और तीन पुलिसकर्मियों सहित कुल 31 लोगों के लिए गए थे सैंपल, सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने भी राहत की सांस, जमात के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव पाया गया था.

CORONA VIRUS : फतेहाबाद से सामने आई राहत भरी खबर, 31 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव

बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा युवक के परिवार के 9 लोगों और तीन पुलिस कर्मचारियों सहित कुल 31 लोगों के सैंपल रोहतक लैब में जांच के लिए भेजे थे. इन सब की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद फतेहाबाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली.

ये भी पढ़ेंःविदेशी जमाती बने हरियाणा में कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर', मेवात बना केन्द्र, पढ़िए ईटीवी भारत की पड़ताल

बताया जा रहा है कि गांव जांडवाला बागड़ का रहने वाला 26 वर्षीय युवक तबलीगी जमात के संपर्क में आने के बाद कोरोना संक्रमित हुआ था.फतेहाबाद मे अभी तक कोरोना संक्रमित का एक ही मामले मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग लगातार ऐसे लोगों पर नजर बनाए हुए है. जिसमें कोरोना के लक्षण देखने को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details