हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में आज नहीं होगा पुलिस थानों का घेराव, टोहाना में जारी रहेगा किसानों का धरना

किसानों ने बैठक कर ये फैसला लिया है कि आज हरियाणा में पुलिस थानों का घेराव नहीं किया जाएगा. लेकिन अभी तक इस बात पर कोई फैसला नहीं हुआ है कि टोहाना स्टेशन के बाहर धरना जारी रहेगा या नहीं. भाकियू प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि 4 जिलों के किसान टोहाना आ रहे हैं. उसके बाद रणनीति बनाई जाएगी.

farmers will not protest in front of police station in haryana
farmers will not protest in front of police station in haryana

By

Published : Jun 7, 2021, 9:39 AM IST

फतेहाबाद: हरियाणा में आज किसानों द्वारा पुलिस थानों का घेराव नहीं किया जाएगा. किसान संगठनों ने गिरफ्तार किसानों की रिहाई के बाद बैठक की जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर नैन ने जानकारी दी कि पुलिस थानों का घेराव आज नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि प्रदर्शन को लेकर अभी रणनीति तैयार की जाएगी. 4 जिलों के किसान टोहाना पहुंचेंगे.

हरियाणा में आज नहीं होगा पुलिस थानों का घेराव, टोहाना में जारी रहेगा धरना

अब तक क्या हुआ?

गौरतलब है कि जेजेपी विधायक देवेंद्र बबली के घर का घेराव करने गए किसानों में रवि आजाद, विकास सिंह और मक्शन सिंह भी शामिल थे. पुलिस ने इन तीनों के समेत कुल 27 किसानों को गिरफ्तार किया था. बाद में 24 किसानों को रिहा कर दिया गया था, लेकिन इन तीन किसानों की रिहाई पर पेंच फंसा था.

ये भी पढें-देवेंद्र बबली-किसान बवाल: किसान नेता रवि आजाद और विकास सिन्सर को किया गया जेल से रिहा

उसके बाद किसानों ने टोहाना थाने के बाहर खूब बवाल किया. शनिवार रात को ही किसान वहां धरना देकर बैठ गए. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने इस पूरे धरने की अगुवाई की. रविवार को भी दिन भर ये धरना चला. वहीं शाम को खबर आई कि रवि आजाद और विकास सिन्सर को अदालत ने जमानत दे दी है. इसके बाद देर रात टोहाना डीएसपी ने सोशल मीडियो के माध्यम से बताया कि रवि आजाद और विकास सिन्सर को रिहा कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: टोहाना में देर रात दो गुटों के बीच हुआ पथराव, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details