फतेहाबाद: कृषि कानून को लेकर अब हरियाणा के लोगों में काफी गुस्सा है, खासतौर पर किसान मनोहर सरकार बहुत नाराज है. पिछले तीन महीनों से किसानों और सरकार के बीच जो घमासान जारी है उससे ये साफ तो हो ही गया है आने वाले वक्त में सरकार के लिए मुश्किलें और खड़ी होने वाली है.
बुधवार को फतेहाबाद में किसान संगठनों ने जहां भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पोस्टर लगे थे उन्हें फाड़ दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों ने खंभों पर चढ़कर मनोहर लाल खट्टर के पोस्टरों पर गुस्सा उतारा उनके खिलाफ नारे लगाए.
फतेहाबाद में किसानों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पोस्टर्स फाड़े ये भी पढ़ें:सिरसा में डिप्टी सीएम को किसानों ने दिखाए काले झंडे
इससे पहले शहर की जाट धर्मशाला में किसानों ने एक बैठक की भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव हरपाल सिंह ने जिले के किसानों से मुलाकात की. इस दौरान किसान आंदोलन को गांव स्तर पर और तेज करने को लेकर किसानों के साथ चर्चा की गई. बैठक के बाद धर्मशाला से बाहर निकल कर किसानों ने शहर में लगे सीएम के पोस्टर्स को फाड़ दिया.
ये भी पढ़ें:टोहाना के इस गांव में राजनीतिक पार्टियों की एंट्री बैन, लगाए गए चेतावनी बोर्ड
बता दें कि इससे पहले प्रदेश के कई जिलों में गठबंधन सरकार का जमकर विरोध किया जा रहा है और जहां भी सरकार के मंत्री जाते हैं वहां उनका विरोध किया जा रहा है. वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों में तो मंत्रियों की एंट्री पर भी बैन लगा दिया गया है.