हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत के खिलाफ खोला मोर्चा, धोखा देने का लगाया आरोप - फतेहाबाद किसान प्रदर्शन

फतेहाबाद में भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों द्वारा फतेहाबाद के नेशनल हाईवे पर दुष्यंत चौटाला का पुतला जलाया गया.

farmers protest fatehabad
farmers protest fatehabad

By

Published : Dec 4, 2019, 8:51 PM IST

फतेहाबाद: लगातार 6 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने अब हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ-साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. किसानों ने आज फतेहाबाद के नेशनल हाईवे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की.

भूख हड़ताल पर बैठे किसानों ने दुष्यंत चौटाला पर अपना गुस्सा जाहिर किया. किसानों के द्वारा दुष्यंत चौटाला और हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई और उसके बाद पुतला दहन किया गया. किसानों का कहना था कि दुष्यंत चौटाला ने किसान हितेषी होने के नाम पर किसानों से वोट लिए लेकिन अब किसानों की आवाज नहीं उठा रहे हैं.

फतेहाबाद में किसानों ने डिप्टी सीएम दुष्यंत के खिलाफ खोला मोर्चा.

किसानों का कहना था कि दुष्यंत चौटाला ने अपने वोटरों के साथ धोखा किया है. दुष्यंत चौटाला खुद को किसान हितैषी बताते हैं लेकिन किसानों पर पराली जलाने को लेकर जो केस दर्ज हो रहे हैं और चुप बैठे हैं. इसलिए अब किसानों ने निर्णय लिया है कि सीएम के साथ-साथ डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का भी विरोध किया जाएगा. किसानों ने कहा कि अगर सरकार ने उन पर दर्ज केस वापस नहीं लिए तो आंदोलन को तेज किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः- राज्यसभा में कुमारी सैलजा ने उठाया अवैध खनन का मुद्दा, मामले में की जांच की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details