फतेहाबाद: रविवार को रतिया में सैकड़ों की संख्या में किसान केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ सड़क पर उतरे. किसानों ने जनसभा कर शहर में रैली निकाली. वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. इसके अलावा कई लोग बिना मास्क के भी नजर आए.
बता दें कि, किसानों के द्वारा तीनों कृषि अध्यादेशों का विरोध किया जा रहा है. इस जनसभा में सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे. किसान नेता मनदीप सिंह ने बताया कि किसानों के द्वारा लगातार सरकार के तीनों अध्यादेशों का विरोध किया जा रहा है. आने वाली 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के दिन किसान इन तीनों अध्यादेशों की प्रतियां पूरे हरियाणा में जिला स्तर पर जलाएंगे और अपना रोष जाहिर करेंगे.
फतेहाबाद में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन. किसान संघर्ष समिति के संरक्षक मनदीप सिंह ने कहा कि सरकार जो नए कृषि अध्यादेश लेकर आई है उससे किसान बर्बाद हो जाएगा. 15 अगस्त के बाद भी अगर सरकार इन तीनों अध्यादेशों को वापस नहीं लेती तो किसानों का आंदोलन लगातार जारी रहेगा.
ये भी पढ़ें-क्या होती है इम्यूनिटी और हमें कैसे बचाती है कोरोना से? सुनिए डॉक्टर की राय
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कृषि से जुड़े तीन अध्यादेश व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अध्यादेश, मुल्य आश्वासन एवं कृषि सेवा समझौता अध्यादेश और आवश्यक वस्तु अधिनियम (संशोधन ) अध्यादेश पारित किए हैं. केंद्र सरकार के खेती-किसानी से जुड़े इन तीन अध्यादेशों से हरियाणा के किसान नाखुश हैं और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं.