फतेहाबाद: टोहाना के रतिया फतेहाबाद सड़क मार्ग पर किसानों ने धान की खरीद न होने पर जाम लगा दिया. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा कर जाम को खुलवाया.
रतिया रोड स्थित अतिरिक्त अनाज मंडी में धान की फसल की खरीद ना होने के चलते किसानों ने टोहाना फतेहाबाद रोड पर जाम लगा दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जाम के चलते सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. मामले की सूचना पाकर एसडीएम नवीन कुमार मौके पर आए और किसानों को समझाकर जाम खुलवाया.
इस दौरान किसानों ने सरकार पर उनकी फसल न खरीदने का आरोप लगाया. साथ ही ये भी कहा कि जब तक उनकी फसल की खरीद नहीं होगी तब तक वे जाम से पीछे नहीं हटेंगे. इस दौरान वहां आम आदमी पार्टी के जिला सचिव सुखविंदर पहुंचे. उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से अनाज मंडी में किसान फसल लेकर आए हुए हैं.