हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद: बर्बाद कपास फसल की गिरदावरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे किसान - फतेहाबाद किसान गिरदावरी मांग

फतेहाबाद में किसानों ने प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों की मांग है कि खराब हुई फसलों की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाई जाए.

farmers protest in fatehabad
farmers protest in fatehabad

By

Published : Oct 23, 2020, 5:30 PM IST

Updated : Oct 23, 2020, 5:42 PM IST

फतेहाबाद: जिले में अखिल भारतीय किसान सभा ने लघु सचिवालय के सामने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने मौसम की मार से खराब हुई फसलों की जल्द से जल्द गिरदावरी करवाने की मांग उठाई है. पराली को लेकर प्रशासन को किसानों ने चेतावनी दी है और कहा पराली जलाने वाले किसानों पर केस दर्ज किया गया तो वे सड़कों पर उतरेंगे.

सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रोड जाम करेंगे. किसानों ने सरकार से पराली प्रबंधन को लेकर मशीनें उपलब्ध करवाए जाने की मांग की है. बता दें कि प्रदर्शन के बाद किसानों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. किसान सभा का कहना था कि मौसम की मार से खराब हुई फसलों की प्रशासन द्वारा जल्द गिरदावरी करवाई जाए और उन्हें मुआवजा दिया जाए.

बर्बाद कपास फसल की गिरदावरी की मांग को लेकर सड़क पर उतरे किसान, देखें वीडियो

किसानों ने कहा कि प्रशासन ने भले ही गिरदावरी के आदेश दे रखे हो, लेकिन गिरदावरी का काम रखी और भट्टू इलाके में नहीं हो रहा है. किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर पराली जलाने के मामले में किसान पर केस दर्ज किया गया तो किसान सड़कों पर उतरेंगे और रोड जाम का सहारा लेंगे.

ये भी पढ़ें- रोजगार के लिए तरसे बिहार से आए प्रवासी मजदूर, बोले- हमें भूख की पड़ी है चुनाव की नहीं

अखिल भारतीय किसान सभा के जिला अध्यक्ष रामस्वरूप ने कहा कि सरकार पराली प्रबंधन को लेकर किसान को मशीनें उपलब्ध करवाएं. उन्होंने कहा कि किसानों को पराली जलाने का शौक नहीं है. किसान पराली नहीं जलाना चाहते हैं.

Last Updated : Oct 23, 2020, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details